जेडीए ने 25 दिसंबर को हैरिटेज सिटी के पास गोविंदपुरा रोपाडा में गोविंद विहार आवासीय योजना लॉन्च की। इस योजना में अब तक 34 हजार 941 आवेदन आए हैं। लोगों के रुझान को देखते हुए जेडीए ने इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है।
वहीं, 18 दिसंबर को जोन 12 में चक पीथावास में अटल विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू किए। इसमें अब तक 30 हजार 110 आवेदन आए हैं। इसकी अंतिम तिथि भी 7 फरवरी तक बढ़ा दी है। 14 जनवरी को जेडीए ने खोरी रोपाड़ा में पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन आमंत्रित करना शुरू किया। 4 दिन में ही इस योजना के लिए 1890 आवेदन आ गए। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो पहली बार जेडीए को आवासीय योजनाओं के आवेदन में इतनी कमाई हुई है।