आपने कभी लता मंगेशकर को नहीं बुलाया…
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि हिन्दुस्तानी कलाकारों को पाकिस्तान में उस तरह सम्मान नहीं दिया गया, जैसा सम्मान भारत में पाकिस्तानी दिग्गजों को दिया जाता रहा है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, हमने नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए, लेकिन आपने (पाकिस्तान ने) कभी लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं करवाया।
कंगना बोलीं, जय हिंद जावेद साहब
जावेद अख्तर की टिप्पणियों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती थी तो लगता था कि मां सरस्वती की इन पर कितनी कृपा है। जब इंसान में सच्चाई होती है तो खुदाई उसके साथ होती है। जय हिन्द जावेद साहब… घर में घुसकर मारा।’