अध्यक्ष रवि नैयर ने बताया कि कई दिन से पदाधिकारी और परिवारजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। महामंत्री संजीव नारंग ने बताया कि अब तक बम धमाकों के पीड़ित राजपूत, ब्राह्मण, सिंधी और मुस्लिम परिवारों की 9 बेटियों की शादी कराई जा चुकी है। आज भी सबसे परिवार सा रिश्ता जुड़ा हुआ है। मुस्कान ने बताया कि रवि नैयर ने परिवारजन की तरह फर्ज निभाया।
समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, विधायक गोपाल शर्मा, कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, आरएसप से निबाराम, सेवा भारती से मूलच कैलाश, राजपूत समाज से महिप मकराना, संत मोनूराम सहित स समाज के लोगों ने वर-वधू आशीर्वाद दिया। रवि नैयर ने बता कि आगामी दिनों में बम धमाकों पीड़ित परिवारों की अन्य बेटियों भी विवाह करवाया जाएगा।