scriptजयपुरिया अस्पताल के डॉक्टर विशेष ड्रेस कोड में आएंगे | jaipuria hospital | Patrika News
जयपुर

जयपुरिया अस्पताल के डॉक्टर विशेष ड्रेस कोड में आएंगे

– चिकित्सकों ने अपने-अपने विभाग के अनुसार की कलर कोडिंग

जयपुरMay 27, 2020 / 06:32 pm

Avinash Bakolia

photo_2020-05-27_18-22-07.jpg
जयपुर. जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर अब विशेष ड्रेस कोड में नजर आएंगे। अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों के लिए विशेष यूनिफार्म निर्धारित की है। हालांकि चिकित्सकों ने अपने-अपने विभाग के अनुसार कलर कोडिंग की है। मसलन नेत्र रोग विशेषज्ञों ने हल्के हरे रंग की डे्रेस बनवाई है, वहीं गहरे हरे रंग की ड्रेस में सर्जरी के डॉक्टर और नीले रंग की डे्रस में दंत रोग विशेषज्ञ और हृदय रोग विशेषज्ञ पहनेंगे।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. रेखा सिंह ने बताया कि विशेष डे्रस कोड से चिकित्सकों की पहचान होगी। साथ ही ये कपड़े रोजाना धुलने से चिकित्सकों और मरीजों को संक्रमण नहीं होगा।
आइएलआइ मरीजों के लिए अलग से ओपीडी
अस्पताल में आइएलआइ मरीजों के लिए प्रशासन ने अलग से ओपीडी की व्यवस्था की है। मुर्दाघर के पास से चार कमरे ओपीडी के लिए शुरू किए गए हैं। ताकि मरीज बाहर ही डॉक्टर को दिखाकर वहीं से चला जाए। साथ ही यहीं पर दवाइयों की व्यवस्था की गई है। इससे पहले ओपीडी में आने वाले मरीजों का इंफ्रारेड से तापमान की जांच की जाती है। यदि कोई संदिग्ध दिखता है, तो उसे क्वॉरंटीन करवाया जाता है। इसके अलावा अस्पताल में 4-5 सिजेरियन और 8-10 सामान्य प्रसव रोजाना हो रहे हैं। आंखों की सर्जरी अगले सप्ताह शुरू कर दी जाएगी।
मरीज के साथ सिर्फ एक अटैंडेंट-
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अभी आउटडोर में आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। लॉकडाउन से पहले जहां 2500 से 3000 का आउटडोर था वहीं अब घटकर 450-600 हो गया है। अस्पताल में आने वाला मरीज यदि खुद चलकर जा सकता है, तो सिर्फ उसे ही अंदर जाने दिया जाएगा। अटैंडेड तभी अस्पताल में आ सकता है, जब मरीज चलने लायक नहीं हो या उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो। साथ ही मास्क नहीं पहनकर आने वालों का दो सौ रुपए का जुर्माना किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए अलग से टीम बनाई गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुरिया अस्पताल के डॉक्टर विशेष ड्रेस कोड में आएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो