scriptबेलन छोड़कर बैट थामेंगी बेटियां! जयपुर में हो रही ये महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग | Jaipur women cricket premier league start | Patrika News
जयपुर

बेलन छोड़कर बैट थामेंगी बेटियां! जयपुर में हो रही ये महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग

आईपीएल के मैचों का शोर थमते ही अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में अगले महीने से सोशल प्रीमियर लीग शुरू हो रही है।

जयपुरMay 29, 2023 / 01:30 pm

Anil Kumar

jaipur_premier_league.png

jaipur premier league

जयपुर। आईपीएल के मैचों का शोर थमते ही अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में अगले महीने से सोशल प्रीमियर लीग शुरू हो रही है। विभिन्न समाजों की ओर से होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स के जरिए युवाओं की फिजिक बेहतर बनाने के साथ ही उनकी खेल प्रतिभा को भी तराशा जाएगा। सामाजिक मेल-जोल को बढ़ावा देने के लिए होने वाली क्रिकेट लीग में महिलाएं भी बेलन छोड़कर बैट थामेंगी और चौके-छक्के की बारिश करेंगी। आईपीएल की तर्ज पर लॉटरी के जरिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और टीमों के नाम रखे जाएंगे। मैचों के लाइव टेलीकास्ट और कमेंट्री के साथ ही बेस्ट बॉलर, बैट्समैन सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

लड़कियों में समझदार होने से पहले ही शुरू हो रहे पीरियड्स, जानिए ये 5 चौंकाने वाले कारण

अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग
अग्र युवा शक्ति, जयपुर की ओर से जून के दूसरे पखवाड़े में सांगानेरी गेट, अग्रवाल कॉलेज के ग्राउंड में अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित की जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भूतिया और अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने बताया कि एक महीने तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले शनिवार-रविवार को होंगे। महेश अग्रवाल ने बताया कि लीग के पहले ट्रायल का फेज 28 मई को समाप्त हो जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट में समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए लीग से पहले ट्रायल के तीन फेज होंगे। लीग में राजधानी में जूनियर-सीनियर वर्ग की सोलह टीमों के अतिरिक्त महिलाओं की चार टीमें भी हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर में आयोजित हुआ PM मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम, जानिए क्या खास रहा


आमेर प्रीमियर क्रिकेट लीग
इसके साथ ही आमेर स्थित वन तालाब खेल मैदान में रविवार से आमेर प्रीमियर क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी। आयोजक विनोद जाट ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल मीणा होंगे।
यह भी पढ़ें

श्रीगंगानगर के गांव की इंदिरा कभी नहीं गई स्कूल! अब सिर्फ 2 साल में हासिल किया ये मुकाम

भार्गव समाज बॉक्स क्रिकेट लीग
भार्गव युवा संघ, जयपुर के तत्वावधान में 8 जून से बॉक्स क्रिकेट लीग आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष अंकेश और सचिव अंकश्री भार्गव ने बताया कि चार दिवसीय लीग के लिए मानसरोवर के ग्राउंड में शाम छह बजे से मैच खेले जाएंगे। इसके लिए सात जून तक रजिस्ट्रेशन होंगे
यह भी पढ़ें

हिंदी भी नहीं बोल पाती थीं अंबामाता की शशिकला, आज सिखा रहीं कुकिंग, जानिए कैसे

अब समाज के स्तर पर आयोजन
विभिन्न कॉर्पोरेट्स ग्रुप्स की ओर से कर्मचारियों में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से जयपुर में लोकल स्तर पर क्रिकेट लीग कराई जाती थी। धीरे-धीरे इस बदलाव को विभिन्न समाजों ने भी अपनाया और विभिन्न समाजों की ओर से गत एक साल में क्रिकेट लीग का आयोजन कराया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित गांव की बेटी ने बढ़ाया मान, रविना ने किया ये कमाल

अग्रवाल क्रिकेट प्रीमियर लीग ट्रॉयल मैच आज
अग्रवाल क्रिकेट प्रीमियर लीग के तहत रविवार सुबह 6 बजे अग्रवाल कॉलेज के मैदान पर ट्रॉयल मैच किए गए। को-ऑर्डिनेटर नीलम अग्रवाल व उमा गुप्ता ने बताया कि ट्रायल मैच के जरिए महिला खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / बेलन छोड़कर बैट थामेंगी बेटियां! जयपुर में हो रही ये महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग

ट्रेंडिंग वीडियो