अभी ये हो रहा
जयपुर घूमने आने वाले लोग बाइक किराए पर ले रहे हैं। इस सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। एक बार बैटरी फुल होने के बाद 80 से 100 किमी तक चलती है।Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, राजस्थान में चलेगी 3 दिन कोल्ड-वेव
मेट्रो सिटीज में यह भी हो रहा है…
1- बैटरी बदलने का काम भी मेट्रो सिटीज में चल रहा है। यानी डिस्चार्ज होने की स्थिति में दूसरी बैटरी मिल जाती है। जो बैटरी डिस्चार्ज होती है, उसको एक से सवा घंटे में चार्ज कर दिया जाता है। ई-रिक्शा से लेकर ई-बाइक में बैटरी स्वैपिंग की जा रही है।2- ई-बाइक किराए पर लेकर राइडर इससे घर तक खाना पहुंचाने से लेकर यात्रियों को भी इधर से उधर ले जाते हैं।
शराब पीने के मामले में राजस्थान में 11वें नंबर पर है हनुमानगढ़ जिला, पहले का नाम जानकर चौंक जाएंगे
ई-बाइक : ग्राहकों से लेकर ड्राइवर को भी फायदा
ग्राहक को सामान्य की तुलना में 15 रुपए तक कम देने पड़ते हैं। ई-बाइक को जोड़ने के लिए डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे बाइकर्स को। हालांकि, संख्या सीमित होने की वजह से कई बार ग्राहकों के पास बुक करने के बाद भी नहीं पहुंचती ई-बाइक।एक किमी का खर्चा…
ई बाइक : 20 से 30 पैसे।पेट्रोल बाइक : डेढ़ से सवा दो रुपए।
सीएनजी बाइक : 1 रुपए।