-कार्यक्रम में आने वाले पास धारकों के वाहन जनपथ अमर जवान ज्योति की ओर से प्रवेश करेंगे। इनके वाहनों की पार्किंग एसएमएस स्टेडियम के सामने बाईं तरफ खाली जमीन में करवाई जाएगी।
-सरदार पटेल मार्ग और अजमेर रोड से आने वाली स्कूली बसें 22 गोदाम सर्किल, तिलक मार्ग तिराहा, कटपूतली कॉलोनी तिराहा, अम्बेडकर सर्किल से होटल रामबाग पैलेस के सामने वाले कट से यू टर्न कर एसएमएस स्टेडियम के उत्तरी गेट से प्रवेश करने के बाद निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कराई जाएंगी।
-टोंक रोड लक्ष्मी मन्दिर से पृथ्वी राज टी प्वॉइंट तक, 22 गोदाम से जेडीए सर्किल तक भवानी सिंह रोड, सहकार मार्ग, कटपुतली रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
-दिल्ली और आगरा से आने-जाने वाली रोडवेज बसें नारायण सिंह तिराहा से पृथ्वीराज टी पाईन्ट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, संसार चन्द्र रोड होकर आ व जा सकेंगी ।
-स्टेच्यू सर्किल से अम्बेडकर सर्किल की तरफ व रामबाग से अम्बेडकर सर्किल की तरफ भी केवल राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व अन्य उच्च न्यायालय व अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के वाहन ही आ सकेंगे।