scriptजयपुरवासियों के लिए जरूरी खबर : बुधवार सुबह बदलेगी यातायात व्यवस्था, इन राहों से निकल पाएंगे सुकून से | jaipur traffic | Patrika News
जयपुर

जयपुरवासियों के लिए जरूरी खबर : बुधवार सुबह बदलेगी यातायात व्यवस्था, इन राहों से निकल पाएंगे सुकून से

राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गान के बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

जयपुरNov 07, 2017 / 09:06 pm

Ashwani Kumar

jaipur
जयपुर। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन व राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गान बुधवार को सुबह आठ बजे एसएमएस स्टेडियम में किया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसमें हजारों युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम में देश के 300 संगीत कलाकार वाद्ययंत्रों के साथ वंदेमातरम् की प्रस्तुति देंगे। पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वाहनों की पार्किंग अमरूदों के बाग में होगी।
यह रहेगी व्यवस्था
-कार्यक्रम में आने वाले पास धारकों के वाहन जनपथ अमर जवान ज्योति की ओर से प्रवेश करेंगे। इनके वाहनों की पार्किंग एसएमएस स्टेडियम के सामने बाईं तरफ खाली जमीन में करवाई जाएगी।
-टोंक रोड से आने वाली स्कूली बसों की पार्किंग एसएमएस स्टेडियम के पूर्वी गेट से प्रवेश कर एसएमएस स्टेडियम के पूर्वी गेट के अन्दर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करायी जाएंगी।
-सरदार पटेल मार्ग और अजमेर रोड से आने वाली स्कूली बसें 22 गोदाम सर्किल, तिलक मार्ग तिराहा, कटपूतली कॉलोनी तिराहा, अम्बेडकर सर्किल से होटल रामबाग पैलेस के सामने वाले कट से यू टर्न कर एसएमएस स्टेडियम के उत्तरी गेट से प्रवेश करने के बाद निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कराई जाएंगी।
-मीडियाकर्मियों के वाहन, ओवी वैन और सर्विस प्रोवाईडरों के वाहन दक्षिणी गेट से प्रवेश कर अपने वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे।
-टोंक रोड लक्ष्मी मन्दिर से पृथ्वी राज टी प्वॉइंट तक, 22 गोदाम से जेडीए सर्किल तक भवानी सिंह रोड, सहकार मार्ग, कटपुतली रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
ये रहेगा डायवर्जन
-दिल्ली और आगरा से आने-जाने वाली रोडवेज बसें नारायण सिंह तिराहा से पृथ्वीराज टी पाईन्ट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, संसार चन्द्र रोड होकर आ व जा सकेंगी ।
-रामबाग से 22 गोदाम सर्किल तक, स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल, विधानसभा तक चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। उस दौरान 22 गोदाम से तिलक मार्ग की तरफ केवल वे ही वाहन आ सकेंगे, जिन्हे कार्यक्रम में सम्मिलित होना है।
-स्टेच्यू सर्किल से अम्बेडकर सर्किल की तरफ व रामबाग से अम्बेडकर सर्किल की तरफ भी केवल राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व अन्य उच्च न्यायालय व अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के वाहन ही आ सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / जयपुरवासियों के लिए जरूरी खबर : बुधवार सुबह बदलेगी यातायात व्यवस्था, इन राहों से निकल पाएंगे सुकून से

ट्रेंडिंग वीडियो