सीएम भजन लाल शर्मा का बयान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस घटना को अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पीएमओ ने भी किया मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह मदद राहत कार्यों को और तेज करेगी।
राहत और बचाव कार्य जारी हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसएमएस अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा हैए जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वाहनों और संपत्ति को भारी नुकसान इस भीषण आग में 30 ट्रक, 7 कारें, 2 बसें, 2 ऑटो और 7 बाइक जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा, आसपास की दुकानों और गोदामों को भी भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। हाईवे को फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।