स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि इस कैंपेन में निर्धारित सीमा से अधिक घूमने अथवा साइकिलिंग करने पर विजेता को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साइकिल कैंपेन में 300 किमी. से ज्यादा चलने पर सर्टिफिकेट, 500 किमी. ज्यादा चलने पर कॉफी मग सेट, 600-700 किमी चलने पर प्रथम प्रतिभागियों को टी शर्ट, 700-1000 किमी. चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को ट्रेक शूट, तथा एक हजार किमी. से ज्यादा चलाने वाले प्रथम 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार में साइकिल दी जाएगी।
— इसी प्रकार वॉक कैंपेन में 200 किमी. से ज्यादा चलने पर सर्टिफिकेट, 250 किमी. से ज्यादा चलने पर कॉफी मग सेट, 300 किमी. चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को टी-शर्ट तथा 350 किमी. से ज्यादा चलने वाले प्रथम 25 प्रतिभागियों को ट्रेक सूट दिये जायेगें।
स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल प्ले स्टोर से स्त्रावा एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। इसमें अपना अकाउंट बनाकर आगे की प्रतिक्रिया संपादित की जाएगी। यह प्रक्रिया कम्प्यूटर अथवा मोबाइल में ब्राउजर के माध्यम से भी पूर्ण की जा सकती है। वॉकिंग कॉम्पटिशन में और साइकिल कॉम्पटिशन में भाग लेने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में भी प्रतिभागी भाग ले सकते है। प्रतिभागी की ओर दिए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रतिक्रिया आगे बढ़ेगी। इसके उपरान्त खुले फॉर्म को भर कर लेट्स प्ले बटन को क्लिक करना होगा। फॉर्म में किसी भी स्पोर्ट प्रेफेन्स को चुनना होगा। रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर प्राप्त ओटीपी अंकित करते हुए वेबसाइट पर अकाउंट बनाया जा सकता है। इसके बाद जॉइन चैलेंज बटन के माध्यम से जयपुर शहर के चैलेंज से जुड़ा जा सकता है। सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान खुलने वाले पॉप-अप में नेवीगेटर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। कनेक्ट डिवाइस ऑप्शन के जरिए स्त्रावा एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट पर बनाए गए अकाउंट से लॉगिन करके डिवाइस को ऑथोराईज्ड करना होगा।