जयपुर

त्योहार पर जयपुर डेयरी की विशेष सौगात, लोगों को मिलेगी शुद्ध सरस की मिठाइयां

डेयरी प्रशासन तैयारियों में जुटा, जयपुर डेयरी बूथ पर मिलेगी मिठाई, दूध, घी और पनीर की रहेगी अतिरिक्त आपूर्ति, व्यवस्थाएं माकुल होने का दावा

जयपुरOct 21, 2019 / 08:26 pm

pushpendra shekhawat

त्योहार पर जयपुर डेयरी की विशेष सौगात, लोगों को मिलेगी शुद्ध सरस की मिठाइयां

जयपुर। दिवाली पर जयपुरवासियों के लिए जयपुर डेयरी मिठाइयां लेकर आ रही हैं। त्योहार के मौके पर जयपुर डेयरी बूथों पर विभिन्न मिठाइयां ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि शहर में त्यौहार पर नकली मावे और मिलावटी मिठाइयों की बिक्री काफी बढ़ जाती हैं। वहीं जयपुरवासियों का डेयरी के सभी प्रोडक्ट पर पूरा भरोसा रहता है। जिसके चलते डेयरी प्रशासन ने त्यौहार पर शुद्ध मिठाइयों की बिक्री करने का निर्णय लिया है। यह मिठाइयां बीकानेर डेयरी से तैयार करवाई जा रही है।
जयपुर डेयरी प्रशासन ने भी दिवाली की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार दिवाली पर शहर के कुछ चुनिंदा डेयरी बूथों पर उपभोक्ताओं को मिठाई भी मिलेगी। जिसमें गुलाब जामुन, रसगुल्ला, सोहन पपड़ी और राजभोग आदि शामिल है। यह प्रोडक्ट्स बीकानेर डेयरी से मंगवाए गए है। यह मिठाइयां ग्राहकों को धनतेरस से मिलना शुरू हो जाएगी। इसमें राजभोग और सोहन पपड़ी पहली बार शामिल किया गया है। उपभोक्ता की डिमांड के अनुसार मिठाइयां अन्य बूथों पर भी मुहैया करा दी जाएगी। वहीं त्योहार पर डेयरी बूथों पर मावा भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने पर विचार चल रहा है।
लोगों ने कहा अच्छी पहल

त्योहार पर जयपुर डेयरी की विशेष सौगात, लोगों को मिलेगी शुद्ध सरस की मिठाइयां
गौरतलब है कि शहर में त्योहार के अवसर पर नकली मावा और मिलावटी मिठाइयां काफी अधिक पकड़ी जाती है। जिससे लोगों में मिठाइयों को लेकर काफी आशंका रहती है। वहीं जयपुर डेयरी के प्रोडक्टस पर लोगों में शुद्धता का भरोसा रहता है। जिसके चलते आम उपभोक्ताओं ने जयपुर डेयरी की इस पहल को काफी सराहा है।

दिवाली पर दूध की विशेष आपूर्ति
जयपुर डेयरी प्रशासन ने भी दिवाली की तैयारी शुरू कर दी है। त्योहार के दिन शहर में दूध की आपूर्ति प्रभावित नहीं हों। डेयरी में वर्तमान में प्रतिदिन 11.50 लाख लीटर दूध की आवक हो रही है, जबकि 9 लाख लीटर की ही आपूर्ति हो रही है। इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऐेसे में अगर डिमांड में इजाफा हो तो भी दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा घी, पनीर समेत अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स में भी कोई दिक्कत नहीं आए। इसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / त्योहार पर जयपुर डेयरी की विशेष सौगात, लोगों को मिलेगी शुद्ध सरस की मिठाइयां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.