ये हैं बढ़ी हुई कीमतें सरस टोण्ड, सरस स्मार्ट, सरस गोल्ड, सरस स्टैंडर्ड की कीमतों में दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं गाय के दूध के प्रति लीटर 4 रूपए व सरस लाइट दूध के दर मे ढाई रूपए प्रतिलीटर की बढोत्तरी हुई है। डेयरी ने छाछ की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। सादा छाछ के 2 रूपए प्रतिलीटर बढ़ाए गए हैं।
-सरस स्मार्ट दूध (डीटीएम) एक लीटर 38 रुपए, आधा लीटर 19 रुपए
-सरस ताजा दूध (टोण्ड) का एक लीटर 44 रुपए और आधा लीटर 22 रुपए हो गया।
-सरस गोल्ड दूध का छह लीटर एक लीटर 56 रुपए और आधा लीटर 28 रुपए
-सरस लाइट दूध का 400 मिली लीटर का पैक 11 रुपए में बिक्री होगा।
-सरस छाछ आधा लीटर 14 रुपए प्रति पैक में मिलेगी।
शादियों पार्टी के सीजन से पड़ता प्रभाव माना जा रहा है कि शादियों के सीजन में सरस की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ता है। दूध की आवक कम हो जाती है। खुली बिक्री वाले दूधिए एक-दो रुपए भाव बढ़ाकर लेने लग जाते हैं। जिसके कारण सरस केन्द्रों तक आवक कम हो जाती है।