सीएम गहलोत के गृह जिले से बेखौफ बदमाशों का वीडियो वायरल
यूट्यूब से सीखा हुनरनवरत्न प्रजापति को चावल के दानों पर नाम लिखने की कला पसंद आई थी, जिसके बाद मिनिएचर आर्ट को यूट्यूब से ही सीखना शुरू किया। सिखने के बाद से ही लगातार इस आर्ट को बनाना शुरू किया और कई वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किए । नवरत्न के पास पेन्सिल की नोक से भगवान गणेश, माहरणा प्रताप, वलभ भाई पटेल जैसी कई मूर्ति और गले की चेन बनाने का रेकॉर्ड है।
साल 2020 में नवरत्न ने मिनिएचर आर्ट सिखने के बाद 108 कड़ी की पेन्सिल की नोक से चैन बनाकर भी अपने नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड किया था। जिसकी लम्बाई 21.3 सेंटीमीटर थी, जिसे असली चैन की तरह पहना भी जा सकता है। चैन को बनाने के लिए नवरत्न को 10 दिन का समय लगा था।