scriptपरेशान पोहे वाले ने कहा: रोज फ्री खाते हैं पुलिसवाले, मेरे भी बच्चे है, नहीं दे सकता फोकट में, देखें वीडियो | Jaipur Police crime: Troubled poha seller video viral social media | Patrika News
जयपुर

परेशान पोहे वाले ने कहा: रोज फ्री खाते हैं पुलिसवाले, मेरे भी बच्चे है, नहीं दे सकता फोकट में, देखें वीडियो

पुलिस की कारगुजारी उजागर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र का है वीडियो, पोहे वाले का आरोप: रोजाना 20 से 30 प्लेट फ्री पोहा मांगते हैं पुलिसकर्मी, विवाद होता देख पुलिसकर्मी चलते बने

जयपुरAug 26, 2024 / 09:09 pm

pushpendra shekhawat

jaipur
जयपुर पुलिस के कारनामों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें पोहे का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति पुलिस की कारगुजारी उजागर कर रहा है। परेशान ठेले वाला पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए पोहे देने से मना कर रहा है। वह साफ कह रहा है कि मेरे भी बीबी-बच्चे है, रोज फोकट में नहीं दे सकता हूं। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या है वीडियो में

वायरल वीडियो जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र का है। वीडियो में ठेले वाले का आरोप है कि पुलिसकर्मी रोज थाने में दस से बीस प्लेट पोहे की मांगते हैं। पुलिस की गाड़ी में बैठे जवानों से ठेले वाला साफ कह रहा है कि बंद करवाना है तो करवा देना…। अब मेरे बस की नहीं है रोज-रोज इस तरह फोकट में पोहे देना। मेरे पास दो नंबर का पैसा नहीं आता.. कमा कर खाता हूं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ठेले वाले के विरोध करते ही पुलिसकर्मी गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं और चलते बनते हैं।

क्या कहा अधिकारियों ने

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे घटनाक्रम को लेकर डीसीपी कावेन्द्र सागर का कहना है कि वीडियो की जांच करवा रहे हैं, जो तथ्य सामने आएंगी उस अनुसार कार्रवाई होगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Jaipur / परेशान पोहे वाले ने कहा: रोज फ्री खाते हैं पुलिसवाले, मेरे भी बच्चे है, नहीं दे सकता फोकट में, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो