scriptमां अमृता देवी का बनेगा भव्य स्मारक, दिया कुमारी की घोषणा | Maa Amrita Devi a Grand Memorial will be Built Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Announced | Patrika News
जयपुर

मां अमृता देवी का बनेगा भव्य स्मारक, दिया कुमारी की घोषणा

Deputy CM Big Announcement : डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खेजड़ली शहीद मेले में कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप हम मां अमृता देवी का भव्य स्मारक बनाएंगे।

जयपुरSep 13, 2024 / 08:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Maa Amrita Devi a Grand Memorial will be Built Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Announced

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

Deputy CM Big Announcement : राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खेजड़ली शहीद मेले में कहा कि गुरु जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों पर चलकर बिश्नोई संप्रदाय पर्यावरण की रक्षा एवं प्रकृति को बचाकर मानव सेवा के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप हम मां अमृता देवी का भव्य स्मारक बनाएंगे। राजस्थान में ट्रेन को पटरी से उतारने के प्रयास पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो उसकी पूरी जांच होगी और इस तरह की चीजों पर ध्यान दिया जाएगा।

सड़क का नाम शहीद अमृतादेवी बिश्नोई होगा

इसके साथ ही राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जोधपुर-खेजड़ली फोर लेन सड़क मार्ग के निर्माण की घोषणा की। साथ ही कहा, इस सड़क मार्ग का नाम ‘शहीद अमृतादेवी बिश्नोई सड़क मार्ग होगा। दिया कुमारी ने मां अमृता देवी शहीद स्मारक पहुंचकर पर्यावरण के लिए बलिदान देने वाले 363 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना की एवं प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : वर्ष 2005 के बाद पहली बार जयपुर के रामगढ़ बांध में आया इतना पानी, जानें भरेगा या नहीं

खेजड़ी का वृक्ष किसी वरदान से कम नहीं – जोगाराम पटेल

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ के लोगों के लिए खेजड़ी का वृक्ष किसी वरदान से कम नहीं है, हमें इसके संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। खेजड़ी से प्राप्त लघु वन उपज से किसानों को आर्थिक संबल भी मिलता है। उन्होंने खेजड़ली बलिदान एवं पर्यावरण संरक्षण के इतिहास से आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Hindi News / Jaipur / मां अमृता देवी का बनेगा भव्य स्मारक, दिया कुमारी की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो