वार्ड की गलियों में कई जगह एक के ऊपर दूसरी मंजिल चढ़ाई जा रही है। छज्जे सड़क सीमा में लोगों ने निकाल रखे हैं। यह सब पिछले 10 से 12 वर्ष में हुआ है। लेकिन, अब तक नगर निगम के अधिकारियों ने एक बार भी कार्रवाई नहीं की है।
हर जगह एक जैसा हाल -पूरे वार्ड में ही नए निर्माण हो रहे हैं। परकोटे की दीवार पर भी कई जगह अतिक्रमण हो चुका है। -पिछले 10 से 12 वर्ष में वार्ड की प्रमुख सड़कों के मकान कॉम्प्लेक्स का रूप ले चुके हैं। जो मकान बचे हैं, उनमें से कई में व्यावसायिक गतिविधि जारी हैं।
हाल ही बने कॉम्प्लेक्स कल्याण जी का रास्ता: 04 खुटेंटों का रास्ता: 05 नींदड़ राव जी का रास्ता: 03 दरबार स्कूल के आस-पास: 02 ये जिम्मेदार -सुरेंद्र यादव, उपायुक्त, किशनपोल जोन
-नीलकमल मीणा, उपायुक्त, सतर्कता शाखा लौटा दो…वो खाली बरामदे और हटा दो सड़क से अतिक्रमण इधर, रामगंज बाजार जन संघर्ष समिति ने रामगंज बाजार में फैली अव्यवस्था को लेकर सिंधी कैम्प स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की। पदाधिकारियों ने कहा कि बाजार में अस्थायी अतिक्रमण हो रहा है। बरामदों में भी कब्जा कर रखा है। पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं है। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने कहा कि बरामदे खाली करवाने और सड़क से अतिक्रमण हटवाने के लिए निगम और पुलिस अधिकारियों से मिल चुके, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। बाजार में जो होटल चल रहे हैं, उनके ग्राहकों की गाड़ियां सड़क तक पार्क होती हैं। वाहन चालकों के लिए जगह नहीं बचती।