scriptपार्कों में व्यवस्थाओं का दुरुस्त करने के निर्देश | jaipur news horticulture park in jaipur | Patrika News
जयपुर

पार्कों में व्यवस्थाओं का दुरुस्त करने के निर्देश

—उद्यान समिति की अध्यक्ष ने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ पार्कों का किया औचक निरीक्षण

जयपुरOct 05, 2021 / 10:25 am

Ashwani Kumar

rrrr.jpg
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में पार्कों की दशा सुधारने के लिए उद्यान समिति की अध्यक्ष राखी राठौड़ ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक दौरा किया। विद्याधर नगर के 20 पार्कों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि अधितकर पार्कों की स्थिति ठीक थी। हालांकि, कुछ पार्कों में बड़े पेड़ों की छटाई नहीं हुई थी। इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही पानी की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश अभी दिए हैं, ताकि गर्मियों में कोई दिक्कत न हो। संवेदकों को उन्होंने पेड़-पौधे की सही से देखभाल करने और साफ—सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
पार्षद कविता कटियार, महेश सांघी, प्रियंका अग्रवाल, प्रेम देवी, रतन कंवर आदि निरीक्षण के दौरान साथ रहे और समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
वर्जन
नियमित रूप से दौर करूंगी। जहां व्यवस्थाएं मिलेंगी, वहां दुरस्त करने के लिए समय दूंगी। तय समय में काम नहीं होता है तो संबंधित संवेदकों पर कार्रवाई भी होगी। दौरे से पहले सभी संवेदकों को निर्देश दिए थे कि व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें।
—राखी राठौड़, अध्यक्ष, उद्यान समिति

Hindi News / Jaipur / पार्कों में व्यवस्थाओं का दुरुस्त करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो