कई रेस्टोरेंट में 150 से 250 रुपए में मिल रहा खाना
गुरुनानकपुरा निवासी फूड एक्सप्लोरर ऋषभ ने बताया कि शहर में कई रेस्टोरेंट ऐसे है, जिसमें 150 रुपए से लेकर 250 रुपए के बीच में अनलिमिटेड खाना मिलता है। थाली में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसमें सलाद, सूप, मुख्य व्यंजन, डेजर्ट सर्व होता है। अनलिमिटेड फूड रेस्टोरेंट में फास्ट फूड को प्राथमिकता देने वाले युवा पेय पदार्थ, पिज्जा की 3 से 4 वैरायटी, 2 से 3 प्रकार के पास्ता सहित अलग-अलग वैरायटी के सलाद और डेसर्ट में ब्राउनी व आइसक्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, जो लोग थाली को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए अनलिमिटेड राजस्थानी थाली एक बहुत अच्छा विकल्प है।मिला अच्छा रिस्पांस, ग्रोथ में आई 30 फीसद की उछाल
जयपुर शहर के एक कैफे के ऑनर नमन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने कैफे में एक सप्ताह तक अनलिमिटेड राजस्थानी थाली ऑफर रखा। उसमें काफी अच्छा रिस्पांस मिला। ग्रोथ में भी 30 फीसदी तक उछाल आया। इस सफलता के बाद वे कई अनलिमिटेड फूड ऑप्शंस ऑफर्स शुरू करने वाले हैं, जिसमें स्टार्टर्स से लेकर मेन कोर्स तक कई खाद्य पदार्थ अनलिमिटेड मिलेंगे। उन्होंने बताया कि शहर के कई रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली के अलावा नार्थ इंडियन थाली का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।रेस्त्रां बन रहे पहली पसंद, वजह जानें
किफायती दाम – यूथ के बजट देखते हुए रखे दाम।स्वादिष्ट भोजन – भोजन स्वादिष्ट और पौष्टिक।
अनंत विकल्प – खाने के कई विकल्प।
अच्छी जगह : दोस्तों के संग समय बिताने की शानदार जगह।