scriptहर घर में होगा स्मार्ट कार्ड, एप पर हूपर आने से पांच मिनट पहले बजेगा अलॉर्म | Jaipur nagar nigam : door to door garbage collection hooper news | Patrika News
जयपुर

हर घर में होगा स्मार्ट कार्ड, एप पर हूपर आने से पांच मिनट पहले बजेगा अलॉर्म

अब स्मार्ट ढंग से उठेगा कचरा

जयपुरApr 30, 2019 / 08:51 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

हर घर में होगा स्मार्ट कार्ड, एप पर हूपर आने से पांच मिनट पहले बजेगा अलॉर्म

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। सफाई व्यवस्था में नगर निगम लगातार फेल साबित हो रहा है। न घरों से कचरा उठ पा रहा है और न ही सड़कें साफ हो रही हैं। शहर को कैसे साफ रखा जाए इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में बैठक कर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों की पालना पर बल दिया। अब आने वाले दिनों में प्राधिकरण के निर्देशों पर ही काम किया जाएगा। प्राधिकरण के निर्देशानुसार कचरा संग्रहण को प्रभावी और नियमित करने के लिए सिटीजन फीडबैक विकसित किया जाए। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।
दावा: स्मार्ट तरीके से कचरा उठाने का
-शहर के प्रत्येक घर में मास्टर कार्ड लगाए जाएंगे और स्वाइप मशीन बीवीजी कम्पनी को दी जाएगी। कार्ड के स्वैप होने के बाद ही माना जाएगा कि हूपर घर से कचरा लेकर गया है।
-बैठक में मोबाइल एप को भी विकसित करने की बात कही है। पांच मिनट पहले ही एलर्ट आएगा।
-858 ओपन कचरा डिपो को पहले फेज में कम करने 150 के भीतर लाया जाएगा।

सीकर में लागू है व्यवस्था
एक अप्रेल को सीकर नगर पालिका में स्मार्ट कार्ड से कचरा उठाने की व्यवस्था लागू की गई है। स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों की मानें तो अब तक 50 में से 30 वार्ड में यह व्यवस्था लागू है। सभी वार्डों में 15 मई तक लागू कर दी जाएगी।

ओपन कचरा डिपो होंगे कम
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पहले चरण में स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के तहत शहर भर में स्मार्ट कार्ड लगेंगे। साथ ही ओपन कचरा डिपो को भी कम किए जाएंगे।

कंट्रोल रूम होगा स्थापित
नगर निगम आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जोन स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी से हूपरों की नियमित मॉनीटरिंग के लिए कहा है। मॉनीटरिंग के लिए मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / हर घर में होगा स्मार्ट कार्ड, एप पर हूपर आने से पांच मिनट पहले बजेगा अलॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो