scriptइस ऐप को अब तक कर चुके हैं 50000 लोग डाउनलोड | jaipur metro application very helpful toursits and other pepole | Patrika News
जयपुर

इस ऐप को अब तक कर चुके हैं 50000 लोग डाउनलोड

जेएमआरसी एप्लीकेशन बन रहा यात्रियों के लिए मददगार-नजदीकी होटल, किराया और सुरक्षा संबंधी जानकारियों से कर रहा यात्रियों को अपडेट, ताकि नहीं हो यात्री परेशान

जयपुरAug 18, 2018 / 04:03 pm

Veejay Chaudhary

jaipur metro

इस ऐप को अब तक कर चुके हैं 50000 लोग डाउनलोड

हर्षित जैन/ जयपुर.
डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा को ओर बेहतर करने के उद्देश्य से जयपुर मेट्रो की ‘जयपुर मेट्रो एप्लीकेशन लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी इस ऐप को अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड कर मेट्रो स्टेशन पर समय खराब करने की बजाय एप के जरिए खुद को स्मार्ट रख रहे हैं, ताकि वह सीधा अपने गंतव्य तक समय से पहुंच सके। ऐप को डाउनलोड करने के बाद मेट्रो यात्रियों को सभी मेट्रो ट्रेनों की जानकारी, रूट चार्ट, सुरक्षा और किराए संबंधी जानकारी अपने मोबाइल में मिलने लगती है। एप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो, यह लक्ष्य मेट्रो प्रबंधन की ओर से रखा गया है।
फैक्ट फाइल
-4 लाख के आसपास आई लागत
-9 मेट्रो स्टेशन
-50000 से ज्यादा लोगों ने किया एप को डाउनलोड


ऐप बताएगा किस से करें सफर
मेट्रो विभाग रेलवे, रोडवेज और मेट्रो के साथ लो-फ्लोर बसों की जानकारी भी इस एप में उपलब्ध करवा रहा है। जिससे यात्री स्वयं डिसाइड कर सकते हैं कि उन्हें किस साधन से सफर करना है। यह एप एप्पल, एंड्रॉयड और विंडो में चलाया जा सकता है। लोग स्मार्टफोन या टैब में मेट्रो ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जनसंपर्क अधिकारी शरद कुमार ने बताया कि फीडबैक और शिकायत के आधार पर सुविधाओं को ओर बेहतर करने का प्रयास मेट्रो विभाग कर
रहा है।

यह जानकारी पलभर में
मेट्रो स्टेशनों के पास के नजदीकी मेट्रो स्टेशन, किराया, यात्रा की समय, सीमा, वाटर कूलर, एटीएम, मेट्रो के कंट्रोल नंबर, पार्किंग शुल्क, बाजार, हॉस्पिटल, बेबी फीडिंग रूम, कॉन्टेक्ट लैस स्मार्ट टोकन और स्मार्ट कार्ड, ट्यूरिस्ट कार्ड, पुलिस स्टेशन नंबर, आगे चलने वाली ट्रेन, पार्किंग, खोया-पाया, पहली और आखिरी ट्रेन, लिफ्ट, शौचालय, होटल, अस्पताल, फीडर सर्विस और रोडवेज बुकिंग आदि सभी की जानकारी मिल जाएगी। लोगों को ऐप में जाकर जहां से सफर शुरू करके जहां तक जाना है की पूरी जानकारी डालनी होगी।

Hindi News / Jaipur / इस ऐप को अब तक कर चुके हैं 50000 लोग डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो