उधर, महंत और सेवादार पर हमले के बाद हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। आरोपी चोरी करने की नीयत से मंदिर में घुसा था। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये है पूरी वारदात
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लखन सिंह यादव (22) बिहार के बक्सर का रहने वाला है। वह बजाज नगर स्थित विवेक विहार में रहता है।
मंदिर महंत नंदकिशोर शर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि शाम सवा 4 बजे आरती के लिए वे मंदिर पहुंचे ही थे तभी एक युवक घुस आया।
जब उन्होंने आने का कारण पूछा तो उसने स्टील की चरी में रखा घी उठाकर पीड़ित व सेवादार बलराम दास त्यागी पर हमला कर दिया। उसके बाद आरोपी ने दोनों पर डंडे से हमला किया। आरोपी ने पूरा घी मंदिर परिसर में फैला दिया। मारपीट में महंत और सेवादार का सिर फट गया और दांत टूट गए। सिर फटने से महंत नंद किशोर के आठ टांके आए हैं। सेवादार के सिर में भी चोट लगी है।
घटना की निंदा
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने मंदिर में हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दुबारा नहीं हो।