कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्रीखोले के हनुमान मंदिर (Khole Ke Hanuman Temple) में लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ। मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव के तहत हनुमानजी महाराज के छप्पन भोग की विशेष झांकी सजाई गई। हनुमानजी महाराज को चांदी की पोशाक धारण करवाकर छप्पन भोग लगाया गया। यहां स्थित गणेशजी महाराज के लड्डूओं की झांकी, आनन्देश्वर महादेव के विभिन्न अन्नों की झांकी सजाई गई।
जयपुर•Dec 06, 2020 / 08:54 pm•
Girraj Sharma
खोले के हनुमानजी को लगाया छप्पन भोग, नहीं हुआ लक्खी अन्नकूट
Hindi News / Jaipur / खोले के हनुमानजी को लगाया छप्पन भोग, नहीं हुआ लक्खी अन्नकूट