scriptRailway New Update : जयपुर जंक्शन को लेकर नया अपडेट, 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 12 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी | Jaipur Junction New Update 4 Trains Cancelled from Starting Station 12 trains run on Changed Routes | Patrika News
जयपुर

Railway New Update : जयपुर जंक्शन को लेकर नया अपडेट, 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 12 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

Jaipur Junction New Update : जयपुर जंक्शन पर दो महीने तक रेल यातायात प्रभावित होगा। इस कारण, जयपुर आने-जाने वाली चार ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनों का संचालन बदले रूट से होगा। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से कंफर्म टिकट ले रखे हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जयपुरOct 29, 2024 / 02:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Junction New Update 4 Trains Cancelled from Starting Station 12 trains run on Changed Routes
Jaipur Junction New Update : जयपुर में यदि आप नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से 13 जनवरी के मध्य जयपुर से रेल सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। रेलवे ने जयपुर जंक्शन पर चल रहे री-डेवलपमेंट कार्य के चलते प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर एयरकॉन कॉर्स का निर्माण शुरू कर दिया है। इस कारण, जयपुर आने-जाने वाली चार ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनों का संचालन बदले रूट से होगा। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से कंफर्म टिकट ले रखे हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रारंभिक स्टेशन से रद्द

29 नवंबर से 13 जनवरी तक, बठिंडा-जयपुर-बठिंडा और मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

यह भी पढ़ें

Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

28 नवंबर से 9 जनवरी तक, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन, शोलापुर-अजमेर ट्रेन, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, और 28 नवंबर से 12 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन का संचालन बदले रूट से होगा। इसके अलावा, काठगोदाम-जैसलमेर, 29 नवंबर से 10 जनवरी तक दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन, 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन, 30 नवंबर से 7 जनवरी तक रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट ट्रेन और 4 दिसंबर से 8 जनवरी तक अजमेर-शोलापुर ट्रेन भी बदले रूट से चलेंगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज का आदेश, अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें बस, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

18 नवंबर से 12 जनवरी के बीच, विभिन्न समयावधियों में जयपुर-हिसार, जयपुर-बठिंडा, जयपुर-बयाना, जयपुर-मथुरा, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, जयपुर-भोपाल और भोपाल-जयपुर ट्रेन जयपुर जंक्शन नहीं आएंगी और यह आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसी प्रकार, रेलवे ने नागपुर-जयपुर-नागपुर, जयपुर-जोधपुर और ओखा-जयपुर-ओखा ट्रेन का जयपुर के स्थान पर खातीपुरा स्टेशन तक अस्थायी विस्तार किया है।

Hindi News / Jaipur / Railway New Update : जयपुर जंक्शन को लेकर नया अपडेट, 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 12 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो