ये ट्रेनें रहेंगी प्रारंभिक स्टेशन से रद्द
29 नवंबर से 13 जनवरी तक, बठिंडा-जयपुर-बठिंडा और मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
28 नवंबर से 9 जनवरी तक, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन, शोलापुर-अजमेर ट्रेन, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, और 28 नवंबर से 12 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन का संचालन बदले रूट से होगा। इसके अलावा, काठगोदाम-जैसलमेर, 29 नवंबर से 10 जनवरी तक दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन, 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन, 30 नवंबर से 7 जनवरी तक रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट ट्रेन और 4 दिसंबर से 8 जनवरी तक अजमेर-शोलापुर ट्रेन भी बदले रूट से चलेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
18 नवंबर से 12 जनवरी के बीच, विभिन्न समयावधियों में जयपुर-हिसार, जयपुर-बठिंडा, जयपुर-बयाना, जयपुर-मथुरा, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, जयपुर-भोपाल और भोपाल-जयपुर ट्रेन जयपुर जंक्शन नहीं आएंगी और यह आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसी प्रकार, रेलवे ने नागपुर-जयपुर-नागपुर, जयपुर-जोधपुर और ओखा-जयपुर-ओखा ट्रेन का जयपुर के स्थान पर खातीपुरा स्टेशन तक अस्थायी विस्तार किया है।