जेडीसी सबसे पहले सोडाला ऐलिवेटेड रोड पहुंचे, वहां मौका निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को भवानी सिंह मार्ग से हवा सडक की तरफ आने वाले और हवा सडक की तरफ से भवानी सिंह मार्ग को जाने वाले रैम्पों को अप्रेल तक पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे ऐलिवेटेड रोड पर यातायात जल्दी शुरू किया जा सके। अजमेर रोड ऐलिवेटेड रोड से सोडाला ऐलिवेटेड रोड को जोडने का कार्य जून तक पूरा करने की बात कही। जेडीसी ने संबंधित अभियंताओं को सुरक्षा के पूर्ण उपाय अपनाते हुए कार्य को गति देकर निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि प्रोजेक्ट का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद जेडीसी गौरव गोयल झोटवाडा आरओबी पहुंचे, वहां आरओबी के उतरने वाले सभी रैम्प्स का निरीक्षण किया, साथ ही निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए, जिससे प्रोजेक्ट समय सीमा में पूरा हो सके। जेडीसी ने बताया कि प्रोजेक्ट का लगभग 45 प्रतिशत काम कर लिया गया है।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाडा आरओबी से प्रभावित दुकानदारों की ओर से पूर्व में दुकान खाली करने की सहमति दी जा चुकी है। उन्हें जनवरी माह में लॉटरी के माध्यम से निवारू पर नवसृजित योजना में दुकान भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। प्रभावित करीब 600 दुकानदार है। जेडीसी ने बताया कि नवसृजित योजना में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सडक, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाईट्स और पार्क आदि के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।