जेडीए सचिव उज्जवल राठौड ने एक आदेश जारी कर सीई अशोक कुमार चौधरी को निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम लगाया है, इन्हें जोन 1,3,4 व 8 के अलावा आईपीडी टॉवर, ओटीएस ब्रिज, बीटू बाइपास मल्टीलेवल ब्रिज व जवाहर सर्किल जैसे बड़े प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी दी गई है।
जेडीए में निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय लगाए गए महेन्द्र कुमार माथुर को जोन 9, 10, 11, 12, 13, 14 के अलावा रिंग रोड प्रोजेक्ट, हाउसिंग व गार्डन शाखा की जिम्मेदारी दी है।
निदेशक अभियांत्रिकी तृतीय देवेन्द्र गुप्ता को पीआरएन के अलावा सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा आरओबी, रामनिवास बाग पार्किंग, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर व गांधी दर्शन म्यूजियम की जिम्मेदारी दी गई है।
निदेशक अभियांत्रिकी चतुर्थ अजय गर्ग को जोन 2,5 , 6 व 7 की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा द्रव्यवती प्रोजेक्ट, लक्ष्मी मंदिर अंडरपास, सिविल लाइंस आरओबी व शहर की सड़कों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।