जयपुर। राजधानी में प्रतिबंधित स्थान पर उड़ते ड्रोन ने रविवार को पुलिस को काफी मशक्कत कराई। वहीं लोगों में भी ड्रोन कौतूहल का विषय बन गया। बाद में ड्रोन की बैट्री खत्म हो जाने के बाद वह मंदिर की छत पर जाकर गिर गया। पुलिस ड्रोन मालिक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार जयपुर के हवामहल पर रविवार दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने ड्रोन उड़ा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन मालिक की तलाश शुरू की। पुलिस को देख ड्रोन उड़ाने वाला वहां से फरार हो गया। करीब 20 मिनट तक ड्रोन हवा में उड़ता रहा। इसके बाद ड्रोन की बैटरी खत्म हो गई। जिससे ड्रोन पास में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर गिर गया। पुलिस ने तत्काल मंदिर में पहुंच कर ड्रोन को जब्त कर लिया। पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश कर रही है।
हो सकती है पर्यटक की शरारत इस मामले में पुलिस का कहना है कि ड्रोन को जब्त कर लिया है। यह एक साधारण ड्रोन है। संभावना है कि यह किसी पर्यटक ने उड़ाया हो। अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस को देख ड्रोन उड़ाने वाला भाग गया हो। या फिर उसका ड्रोन पर नियंत्रण न रहा हो। जिसके चलते वह भाग गया हो। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बिना अनुमति नहीं उड़ा सकते ड्रोन पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना गैर कानूनी है। पुरातत्व इमारत और अन्य पर्यटक स्थलों पर ड्रोन के लिए अनुमति लेनी आवश्यक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Jaipur / Video: हवामहल के ऊपर उड़ता ड्रोन मंदिर में गिरा, मचा हड़कंप, पुलिस को देख मालिक फरार, जब्त