अजमेर रोड पर हादसे में मौत का शिकार हुआ ट्रेलर चालक संजेश यादव मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। 14 दिसंबर को गुड़गांव से ट्रेलर लेकर 18 दिसंबर को मुद्रापोर्ट पर खाली करने के बाद मानेसर जा रहा था। जाम के कारण वह ट्रेलर लेकर खड़ा था, तभी यह हादसा हो गया।
संजेश के पैसों से ही चल रही थी गृहस्थी
भाई इंद्रजीत ने बताया कि संजेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रेलर चालक था। कंपनी ने फोन पर सूचना दी तब हम जयपुर पहुंचे। हमारे साथ कंपनी में फील्ड का काम देखने वाले किरोड़ीमल भी थे। सभी जगह भाई को तलाश करने पर हम ट्रेलर के पास पहुंचे। ट्रेलर कबाड़ में तब्दील हो चुका था और उसमें कुछ नहीं बचा था। आस-पास के लोगों ने बताया कि संजेश जल चुका था।
यह भी पढ़ें