scriptजयपुर अग्निकांड: ‘जब पोटली में डालकर अस्पताल लाए गए ट्रक ड्राइवर के अवशेष’, Video देखकर कांप उठेगी रूह | Jaipur fire incident Remains of truck driver brought to hospital in a bundle watching video | Patrika News
जयपुर

जयपुर अग्निकांड: ‘जब पोटली में डालकर अस्पताल लाए गए ट्रक ड्राइवर के अवशेष’, Video देखकर कांप उठेगी रूह

Jaipur Fire Incident: जयपुर के भांकारोटा में शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड ने देशभर को झकझोर दिया है। इस हादसे से रूह कंपा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है।

जयपुरDec 20, 2024 / 10:31 pm

Nirmal Pareek

Bhankrota Tanker Blast
Jaipur Fire Incident: जयपुर के भांकारोटा में शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड ने देशभर को झकझोर दिया है। इस हादसे से रूह कंपा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक झकझोर देने वाली तस्वीर घटनास्थल और एसएमएस अस्पताल मोर्चरी से सामने आई है, जिसे देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, जिस टैंकर में हादसा हुआ, उसके ड्राइवर के अवशेष सिर्फ इतने बच्चे थे कि वह एक पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए। उसके बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए।
बता दें, इस हादसे का सबसे भयावह मंजर वह है, जिस ट्रक की टक्कर से टैंकर में आग लगी थी, उस ट्रक के खाक हो चुके ड्राइवर के अवशेष को पोटली में बांधकर अस्पताल पहुंचाया गया। ड्राइवर के अवशेष सिर्फ इतने बच्चे थे कि वह एक चादर में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए।
चालक के अवशेष
दरअसल, भांकरोटा का अग्निकांड जानकारी के मुताबिक सुबह 5:45 बजे के आसपास हुआ। घटनास्थल पर मौजूद करीब 40 गाड़ियां जिसमें कार, बस, ट्रक, बाइक, पिकअप सब कुछ धूं-धूं कर जल गए। इसके बाद बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियों ने और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
अग्निकांड के फुटेज

CCTV फुटेज में सामने आई वजह

घटनास्थल से सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि भांकरोटा में DPS स्कूल के सामने LPG से भरा टैंकर टैंकर यू-टर्न ले रहा था, यह टैंकर अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहा था। इस दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी, फिर नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया। टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गाड़ियों में आग फैल गई।
जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से हुआ है। इस हादसे के बाद ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। बता दें, हादसा इतना भयावह था कि कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।
अग्निकांड के फुटेज

6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर

वहीं, SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि पहले दो-तीन मरीज आए थे, इसके बाद अचानक बहुत सारे मरीज लाए गए। इनमें 4 की पहले ही मौत हो चुकी थी। अभी की स्थिति में हमारे पास 42 मरीज पहंच चुके है, कुल 11 डेथ हो चुकी है, भर्ती मरीजों में 10 से 12 मरीज ऐसे हैं, जो 60 फीसदी से ज्यादा जले हैं। 6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं।
वहीं, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अब तक 11 की मौत हो चुकी है। इनमें से एक की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है। उन्होंने बताया कि 41 लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिनमें से 15 मरीज पचास फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। वहीं, 28 मरीजों का अभी अस्पताल में उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast: हादसे के क्या रहे कारण, LPG टैंकर में कैसे हुआ ब्लास्ट? CCTV फुटेज में सामने आई वजह

CM भजनलाल ने किया मुआवजे का एलान

पीएम मोदी के बाद अब सीएम भजनलाल ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / जयपुर अग्निकांड: ‘जब पोटली में डालकर अस्पताल लाए गए ट्रक ड्राइवर के अवशेष’, Video देखकर कांप उठेगी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो