scriptजयपुर डिस्कॉम – शहर के दक्षिण सर्कल में आज बडे इलाके में रहेगी बिजली बंद | Jaipur Discom - Electricity will remain closed in a large area | Patrika News
जयपुर

जयपुर डिस्कॉम – शहर के दक्षिण सर्कल में आज बडे इलाके में रहेगी बिजली बंद

जयपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से दीपावली से पहले शहर में विद्युत तंत्र के रख रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।

जयपुरSep 21, 2023 / 12:22 am

Anil Chauchan

photo_2023-09-21_00-20-22.jpg

जयपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से दीपावली से पहले शहर में विद्युत तंत्र के रख रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में गुरुवार को जयपुर शहर में डिस्कॉम के दक्षिण सर्कल के बडे क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बडे इलाके में शटडाउन के तय घंटों के हिसाब से बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक

आकाश इंस्टिट्यूट सूर्या नगर के आसपास , पानी की टंकी बरकत नगर के आसपास , पल्लवी अपार्टमेंट एसएमएस रोड, हीराबाग के आसपास के प्रभावित क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
गायत्री नगर, ब्रहस्पति धाम मंदिर, दुर्गापुरा, किसान मार्गबरकत नगर, सरोजिनी मार्गसी-स्कीम, गोवर्धन कॉलोनी, डीपी. कॉलोनी, भगवान मार्ग, न्यू सांगानेर रोड, भंडारी हॉस्पिटल, वसुंधरा कॉलोनी शापिंग सेंटर, पंचवटी गुर्जर के थड़ी, शांति विहार टोंक रोड, रानी सती नगर व आसपास के प्रभावित क्षेत्र ।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
मालवीय नगर क्षेत्र में गाँधी गृह, हरिजन बस्ती, जी एस आई, आर बी आई, नाबार्ड कॉलोनी,बालाजी मोड़, सेक्टर- 01, विनोबा विहार, त्रिमूर्ति अपार्टमेंट एवं आस पास प्रभावित का क्षेत्र ।

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
महावीर नगर, कीर्ति नगर, मानसिंहपूरा, गंगोत्री गार्डन पेट्रोल पम्प सूर्या नगर के आसपास का क्षेत्र, 758 बरकत नगर रेलवे लाइन के आसपास, जैन मंदिर नसिया नारायण सिंह सर्किल के आसपास का क्षेत्र, आंटी कैफे के आसपास, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास का क्षेत्र, न्यू सांगानेर रोड, वसुंधरा कॉलोनी,प्रेम कॉलोनी टॉक रोड, श्रीपुरम गुर्जर के थड़ी व आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक
कस्तूरबा नगर व आसपास के प्रभावित क्षेत्र

Hindi News / Jaipur / जयपुर डिस्कॉम – शहर के दक्षिण सर्कल में आज बडे इलाके में रहेगी बिजली बंद

ट्रेंडिंग वीडियो