-पर्यटकों को मिलेगा फायदा फार्म हाउस और रिसोर्ट भूखंड जवाहर सर्किल से जहां महज 15 मिनट की दूरी पर है, वहीं इंदिरा गांधी नगर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। फार्म हाउस और रिसोर्ट तैयार होने पर जयपुर शहर में पिकनिक मनाने, बर्थडे पार्टी या फिर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी फायदा होगा। पर्यटकों और जयपुर के लोगों को शहर के पास ही पार्टी सहित अन्य आयोजनों के लिए खुला माहौल मिल सकेगा।
-बकाया लीज राशि वसूली पर जोर
इधर, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त टी. रविकांत ने लीज बकायादारों से वसूली के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। अब सभी लीज बकायादारों को तत्काल नोटिस जारी किए जाएंगे। जेडीसी ने लीज बकायादारों की सूची के अनुसार सभी को नोटिस जारी करने के बाद लीज जमा नहीं कराने पर उनके भवनों एवं इमारतों को सीज करने की कार्रवाई करने को कहा है। जेडीसी ने कहा है कि लीज राशि वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।