scriptमंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर DCP आनंद का बड़ा खुलासा, बोले- ‘रिपोर्ट में बातचीत का जिक्र’ | jaipur DCP digant Anand big revelation regarding case against Minister Kirori Lal meena | Patrika News
जयपुर

मंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर DCP आनंद का बड़ा खुलासा, बोले- ‘रिपोर्ट में बातचीत का जिक्र’

राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ मामला दर्ज होने को लेकर डीसीपी दिगंत आनंद ने बड़ा खुलासा किया है।

जयपुरDec 07, 2024 / 11:44 am

Lokendra Sainger

DCP Aanad on Kirodi lal
राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना और सीआई कविता शर्मा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीआई कविता शर्मा ने पुलिस के रोजनामचे में एसआई परीक्षार्थियों के घर देर रात कार्रवाई का जिक्र करते हुए मंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ राजकार्य में बाधा की रिपोर्ट लिखी। जिसे लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। जिसके बाद अब डीसीपी दिगंत आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘रिपोर्ट में उनकी बातचीत का जिक्र’- DCP

डीसीपी दिगंत आनंद ने किरोड़ी लाल के खिलाफ मामले को लेकर कहा कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ और ना ही कोई परिवाद है। एसएचओ ने वापसी रिपोर्ट में मंत्री के पहुंचने और उनकी बातचीत का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीना के समर्थन में उतरे हनुमान बेनीवाल, भजनलाल सरकार से पूछे कड़े सवाल

‘सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं’- किरोड़ी लाल

वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अपनी ही सरकार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं।’ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से बात की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किरोड़ी ने महेश नगर थानाधिकारी कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे इतनी असरदार है कि कांग्रेस शासनकाल में उनका बाल बांका नहीं हुआ और अब भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि, 3 दिसंबर को कविता शर्मा देर रात मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने पहुंचीं। उनके परिवार के विरोध के बावजूद वह घर में घुस गईं। इस घटना से मंजू शर्मा की दादी दहशत में आ गईं और सदमे से उनकी मौत हो गई। उन्होंने इसे कविता शर्मा की जिम्मेदारी बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
किरोड़ी ने कहा कि मुझसे गलती हुई कि वह मौके पर पहुंच गए, आगे से ऐसा नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज हुई, उसके बारे में मुख्यमंत्री बता सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / मंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर DCP आनंद का बड़ा खुलासा, बोले- ‘रिपोर्ट में बातचीत का जिक्र’

ट्रेंडिंग वीडियो