‘रिपोर्ट में उनकी बातचीत का जिक्र’- DCP
डीसीपी दिगंत आनंद ने किरोड़ी लाल के खिलाफ मामले को लेकर कहा कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ और ना ही कोई परिवाद है। एसएचओ ने वापसी रिपोर्ट में मंत्री के पहुंचने और उनकी बातचीत का जिक्र किया है।किरोड़ी लाल मीना के समर्थन में उतरे हनुमान बेनीवाल, भजनलाल सरकार से पूछे कड़े सवाल
‘सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं’- किरोड़ी लाल
वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अपनी ही सरकार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं।’ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से बात की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने कहा कि, 3 दिसंबर को कविता शर्मा देर रात मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने पहुंचीं। उनके परिवार के विरोध के बावजूद वह घर में घुस गईं। इस घटना से मंजू शर्मा की दादी दहशत में आ गईं और सदमे से उनकी मौत हो गई। उन्होंने इसे कविता शर्मा की जिम्मेदारी बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।