scriptलॉक डाउन के चलते जयपुर डेयरी ने नोडल अधिकारी लगाए, चार भागों में बांटा | jaipur Dairy appointed Nodal Officer due to lock down | Patrika News
जयपुर

लॉक डाउन के चलते जयपुर डेयरी ने नोडल अधिकारी लगाए, चार भागों में बांटा

सुबह-शाम दोनों समय खुले रहेंगे जयपुर सरस डेयरी के बूथ

जयपुरMar 25, 2020 / 10:08 am

firoz shaifi

जयपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉक डाउन को देखते हुए जयपुर सरस डेयरी ने जिला प्रशासन के सहयोग से खास इंतजाम किए हैं। डेयरी प्रशासन ने राजधानी को चार जोनों में बांटते हुए अपने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

ये नोडल अधिकारी उपभोक्ताओं तक दूध की पहुंचने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही नोडल अधिकारी बूथ संचालकों और दूध परिवहन में आ रही परेशानियों का निपटारा भी करेंगे। दरअसल डेयरी अब बूथ संचालकों को एक ही समय दूध सप्लाई करेगी लेकिन उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं आए, इसलिए सुबह और शाम दोनों समय सरस डेयरी के बूथ खुले रहेंगे। दोनों समय ही उपभोक्ताओं को नियमित रूप से दूध मिल सकेगा।

 

डेयरी ने किए नोडल अधिकारियों के नंबर जारी
वहीं लोगों को अगर दूध संबधी परेशानी का सामना करना पड़े तो वे सीधे ही नोडल अधिकारियों से बात कर अपनी समस्या बता सकें,इसके लिए डेयरी प्रशासन ने नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं। डेयरी ने जयपुर नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट और जयपुर साउथ नोडल अधिकारी बनाए हैं।

 

जयपुर नॉर्थ
जयपुर नॉर्थ का नोडल अधिकारी पीएस चौधरी (9928833655) को बनाया गया है। जयपुर नॉर्थ में माणक चौक, सुभाष चौक, रामगंज, गलता गेट, आमेर, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, ज्योति नगर, जालूपुरा और संजय सर्किल को शामिल किया गया है।

जयपुर ईस्ट
जयपुर ईस्ट का नोडल अधिकारी अविनाश जैन ( 982908603) को नियुक्त किया गया है। मोती डूंगरी, लाल कोठी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, आगरा रोड, मालवीय नगर, झालाना, प्रतापनगर, वाटिका क्षेत्र को इसमें शामिल किया गया है।

जयपुर साउथ
जयपुर साउथ का नोड़ल अधिकारी एलआर अजमेरा (9829447772) को नियुक्त किया गया है। अशोक नगर, विधायकपुरी, सोडाला, श्याम नगर, महेश नगर, मानसरोवर, सांगानेर, चाकसू और कोटखावदा थाना क्षेत्र को इसंमें शामिल किया गया है।

जयपुर वेस्ट
जयपुर वेस्ट का नोडल अधिकारी राजीव जैन ( 9829262723) को लगाया गया है। सिंधी कैंप, बनीपार्क, वैशाली नगर, मुरलीपुरा और करधनी थाना क्षेत्र को इसमें शामिल किया गया है।

Hindi News / Jaipur / लॉक डाउन के चलते जयपुर डेयरी ने नोडल अधिकारी लगाए, चार भागों में बांटा

ट्रेंडिंग वीडियो