scriptदिन में अय्याश… रात को बन जाता शरीफ, भरत की Split Personality से पुलिस भी हैरान | Jaipur crime: pnb bank robbery accused bharat meena split personality | Patrika News
जयपुर

दिन में अय्याश… रात को बन जाता शरीफ, भरत की Split Personality से पुलिस भी हैरान

कालवाड़ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट का प्रयास के मामले में पकड़ा गया भरतलाल जीता था दोहरी जिंदगी, परिजन के साथ रहता तो बन जाता बिलकुल शरीफ, सिविल लाइंस में होता तो जीता लग्जरी लाइफ

जयपुरFeb 26, 2024 / 07:30 pm

pushpendra shekhawat

bharatlal meena
कालवाड़ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट का प्रयास के मामले में पकड़े गए लुटेरे भरतलाल मीणा बेहद शातिर है। पुलिस भरत के रोज नए नित राज खोल रही है। वह दोहरी जिंदगी जी रहा था। कभी तो वह एकदम शरीफ और आम आदमी की तरह जीवन बिताता नजर आता है। वहीं दूसरी ओर कभी वह एक शातिर लुटेरा और अय्याश आदमी बन जाता है।
पुलिस के अनुसार मूलत: कोटपूतली निवासी भरत लाल का शास्त्री नगर में मकान था, जिसको उसने वर्ष 2019 में बेचकर गोकुलपुरा, करधनी में दूसरा मकान खरीदा था। वह रात को यहीं अपने परिजन के साथ रहता था। वह यहां साधारण आदमी था। पास—पड़ोसियों को भी जब उसके अपराधी होने का पता चला तो वह यकीन नहीं कर सकें। वहीं भरत ने सिविल लाइंस में किराए पर भी रहता था। जहां वह लग्जरी लाइफ जीता था। यहां उसके पास कार भी थी। यहीं भरत गीत-संगीत का रियाज करने और लूट के बाद छिपने के उपयोग में लिया।
कभी हकलाता तो कभी गाता
पुलिस ने भरतलाल से पूछताछ की तो वह हकलाने लगा। कभी बोली बदली तो कभी बेहोश होने का नाटक किया। पूछताछ में वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस को उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले, जिसमें वह गाना गाते हुए व सामान्य तरीके से बोलते हुए दिखाई दिया। उसने खुद को ङ्क्षसगर बताया और यूट्यूब पर अपलोड वीडियो भी दिखाए।
हर साल एक बैंक लूट का टारगेट
भरत ने हर साल एक बैंक में लूट का टारगेट बना रखा था। गत 23 फरवरी को पीएनबी में लूट का प्रयास के बाद वह पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि इससे पहले 8 फरवरी 2022 को चौमूं हाउस के पास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में और 6 मार्च 2023 को अजमेर रोड स्थित श्याम नगर थाना इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में भी लूट की थी।
लूट के पैसों से खरीदी कार
भरत को दो बैंक लूट में 26 लाख रुपए मिले थे। जिनसे उसने कार खरीदी थी। पीएनबी में वारदात के लिए वह इसी कार से गया था। जिसे भरत ने बैंक से चार-पांच किलोमीटर दूर खड़ी की थी। वहां से ई-रिक्शा से बैठकर बैंक में वारदात करने पहुंचे थे। लुटेरों की प्लानिंग थी कि वे वारदात के बाद कार तक पहुंचते और वहां कपड़े बदलकर निकल जाते।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tcffi

Hindi News / Jaipur / दिन में अय्याश… रात को बन जाता शरीफ, भरत की Split Personality से पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो