पुलिस ने भरतलाल से पूछताछ की तो वह हकलाने लगा। कभी बोली बदली तो कभी बेहोश होने का नाटक किया। पूछताछ में वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस को उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले, जिसमें वह गाना गाते हुए व सामान्य तरीके से बोलते हुए दिखाई दिया। उसने खुद को ङ्क्षसगर बताया और यूट्यूब पर अपलोड वीडियो भी दिखाए।
भरत ने हर साल एक बैंक में लूट का टारगेट बना रखा था। गत 23 फरवरी को पीएनबी में लूट का प्रयास के बाद वह पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि इससे पहले 8 फरवरी 2022 को चौमूं हाउस के पास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में और 6 मार्च 2023 को अजमेर रोड स्थित श्याम नगर थाना इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में भी लूट की थी।
भरत को दो बैंक लूट में 26 लाख रुपए मिले थे। जिनसे उसने कार खरीदी थी। पीएनबी में वारदात के लिए वह इसी कार से गया था। जिसे भरत ने बैंक से चार-पांच किलोमीटर दूर खड़ी की थी। वहां से ई-रिक्शा से बैठकर बैंक में वारदात करने पहुंचे थे। लुटेरों की प्लानिंग थी कि वे वारदात के बाद कार तक पहुंचते और वहां कपड़े बदलकर निकल जाते।