सूचना पर सतर्क हो गई पुलिस पिछले कई दिनों से नशे के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई चल रही है। डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि सीआइयू से मिली सूचना पर थानाधिकारी हेमराज सहित अन्य पुलिसर्किमयों को लगाया गया। गुरुवार रात को भोजवाला कट एक टैम्पो आता हुआ दिखा। उसमें बैठे रोहित व उसके पिता भैरूलाल से पूछताछ कर सामान चैक किया गया तो प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में गांजा मिला। डीसीपी ने टीम में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के सराहनीय कार्य के लिए ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस को देख आई मिर्गी पुलिस ने बताया गाड़ी में भोजवाला कट पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान वहां से एक टैम्पो गुजरा। जिसमें रोहित व उसका पिता भैरूलाल बैठे थे। जांच के दौरान भैरूलाल के मिर्गी का दौरा पड़ा तो उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जांच में सामने आया कि उसके अक्सर दौरा पड़ जाता है। भैरूलाल चौमूं थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके विरुद्ध चौमूं में ही मादक पदार्थ तस्करी के तीन, मारपीट का एक व एक मामला लालकोठी थाने में दर्ज है। इसके स्वस्थ होने के बाद पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी।