scriptनाकाबंदी देख पड़ गया मिर्गी का दौरा, पुलिस ने संभाला तो हुआ बड़ा खुलासा | Jaipur crime news : intoxicant chomu thana news ganja taskari | Patrika News
जयपुर

नाकाबंदी देख पड़ गया मिर्गी का दौरा, पुलिस ने संभाला तो हुआ बड़ा खुलासा

Jaipur Crime News : सीआइयू की सूचना पर चौमूं पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने टैंपो को रोका तो पड़ गया मिर्गी का दौरा, संभाला और जांचा तो टैम्पो में मिला …

जयपुरAug 09, 2019 / 07:45 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

नाकाबंदी देख पड़ गया मिर्गी का दौरा, पुलिस ने संभाला तो हुआ बड़ा खुलासा

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर. jaipur crime news पुलिस कमिश्नरेट ( police commissionerate ) की सीआइयू टीम की सूचना पर चौमूं थाना ( Chomu Thana ) पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से करीब साढ़े 23 किलोग्राम गांजा व एक टैम्पो जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि गांजा सहित गिरफ्तार आरोपी रोहित शर्मा (19) रावणगेट बागड़ों का मौहल्ला चौमूं का रहने वाला है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह निजी वाहन से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर लाते थे और आस-पास के क्षेत्रों में फूटकर विक्रय करते थे। मेहंदीपुर बालाजी से गांजा लाना बता रहा है।

सूचना पर सतर्क हो गई पुलिस

पिछले कई दिनों से नशे के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई चल रही है। डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि सीआइयू से मिली सूचना पर थानाधिकारी हेमराज सहित अन्य पुलिसर्किमयों को लगाया गया। गुरुवार रात को भोजवाला कट एक टैम्पो आता हुआ दिखा। उसमें बैठे रोहित व उसके पिता भैरूलाल से पूछताछ कर सामान चैक किया गया तो प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में गांजा मिला। डीसीपी ने टीम में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के सराहनीय कार्य के लिए ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस को देख आई मिर्गी

पुलिस ने बताया गाड़ी में भोजवाला कट पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान वहां से एक टैम्पो गुजरा। जिसमें रोहित व उसका पिता भैरूलाल बैठे थे। जांच के दौरान भैरूलाल के मिर्गी का दौरा पड़ा तो उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जांच में सामने आया कि उसके अक्सर दौरा पड़ जाता है। भैरूलाल चौमूं थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके विरुद्ध चौमूं में ही मादक पदार्थ तस्करी के तीन, मारपीट का एक व एक मामला लालकोठी थाने में दर्ज है। इसके स्वस्थ होने के बाद पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Jaipur / नाकाबंदी देख पड़ गया मिर्गी का दौरा, पुलिस ने संभाला तो हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो