आरोपी के पैर में चोट लगने पर एसएमएस अस्पताल में उपचार करवाया और उसकी निशानदेही पर लूट की चेन खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि सीकर स्थित नारवान निवासी चेन स्नैचर मोहम्मद अबरार को चेन स्नैचिंग में व लूट की चेन खरीदने के मामले में मूलत: पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर निवासी कलाम लंगड़ा व मोहम्मद मंगलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी कलाम व मंगलू से लूट की चेन बरामद की।
… इसलिए किया गया था गिरफ्तार
हेड कांस्टेबल रतिराम ने आरोपी अबरार के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया। रतिराम ने बताया कि आरोपी अबरार 25 अगस्त को युधिष्ठिर मार्ग पर एक बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ ले गया था। सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी टीम की मदद से आरोपी अबरार की पहचान कर उसे पकड़ा। आरोपी को 10 सितम्बर को चेन बरामद करने के लिए ले जा रहे थे तभी उसने बाईस गोदाम पुलिया के नीचे लघुशंका करने को कहा। उसको पुलिस गाड़ी से नीचे उतारा, तभी रेलवे लाइन की टूटी दीवार को कूदकर भाग गया लेकिन रेलवे पटरियों में पैर फंसने से गिर गया था।