जिला कलक्टर राजन विशाल ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने एसजेएमएम पोर्टल पर प्रकरणों को नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में मुआवजा राशि का समयबद्ध वितरण किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि इस अधिनियम की जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला भी आयोजित की जाए।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं अभियोजन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लम्बित मामलों पर विचार-विमर्श किया तथा लम्बित मामलों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन को रोकने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन को रोकने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो माह के लिये रणनीति बनाई जाए तथा वन विभाग, पुलिस विभाग, खान विभाग एक जुट होकर अवैध खनन की कार्यवाहियों को रोकने का प्रयास करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान, वन विभाग, खनन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।