इधर नए कलक्टर जोगाराम के सामने पंचायत चुनाव पहली चुनौती होगी। इसके बाद जयपुर में निकाय चुनाव ( Body Election ) होंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद कलक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन कराना पहली प्राथमिकता रहेगी।
जयपुर कलक्टर के तौर पर सीएम की वीसी में गुरुवार को पहली बार शामिल होंगे जोगाराम, कुर्सी संभालते ही कलक्टर ने शुरू की तैयारी
जयपुर•Dec 04, 2019 / 07:01 pm•
pushpendra shekhawat
कुर्सी संभालते ही जयपुर कलक्टर जुटे परीक्षा की तैयारी में, बधाइयों को किया दूर, गुरुवार को देनी है ये परीक्षा
Hindi News / Jaipur / कुर्सी संभालते ही जयपुर कलक्टर जुटे परीक्षा की तैयारी में, बधाइयों को किया दूर, गुरुवार को देनी है ये परीक्षा