निदेशक, पर्यटन, डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए उत्पादों और अनुभवों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ विभिन्न देशों और फोरम के लोग भी भाग ले रहे हैं, क्योंकि हम जेबीएन जैसी पहल के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं।
सीआईआई राजस्थान स्टेट काउंसिल के चेयरमैन अभिनव बांठिया ने बताया कि 22 सितंबर को शाम 5.30 बजे से जयगढ़ फोर्ट पर जयपुर बाय नाइट म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति और विरासत, संगीत और स्वादिष्ट भोजन का मिश्रण होगा। उन्होंने बताया कि जयपुरवासियों और आने वाले पर्यटकों को प्रसिद्ध बॉलीवुड फ्यूजन बैंड कनिष्क सेठ ट्रायो, प्रसिद्ध राजस्थान मूल के गायक कुतले खान की प्रस्तुति के साथ-साथ 3डी मैपिंग तकनीक के माध्यम से गुलाबी शहर की विरासत और संस्कृति का विशेष प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।
इसके अतिरिक्त 23 सितंबर की शाम को ‘जयपुर बाय नाइट वूमेन कार ड्राइव’ होगी। यह जेबीएन वुमेन कार ड्राइव का तीसरा संस्करण है, जिसका आयोजन शाम 6 बजे से होगा। फ्लैग ऑफ रात्रि 8 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से किया जाएगा। वुमेन कार ड्राइव की थीम ‘यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स’ है। जेबीएन वूमेन कार ड्राइव के लिए 150 से अधिक कारें पहले ही पंजीकृत हो चुकी हैं।
जेबीएन में भारत के 10 से अधिक राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान आदि से 900 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं।
इज़राइल, कोटे डी’वॉयर, फिजी आदि सहित विभिन्न देशों के राजदूत और राजनयिक भी इस पहल में शामिल होंगे।