script… तो इसलिए लापता हो गया था जयपुर का बिजनेसमैन, 10 दिन बाद इस तरह लोकेशन पर पहुंची पुलिस | Jaipur businessman who went missing 10 days ago found in ashram in Chitrakoot, Madhya Pradesh | Patrika News
जयपुर

… तो इसलिए लापता हो गया था जयपुर का बिजनेसमैन, 10 दिन बाद इस तरह लोकेशन पर पहुंची पुलिस

मुरलीपुरा से दस दिन पहले परिवार सहित लापता हुए बिजनेसमैन कैलाश चांडक मध्यप्रदेश के चित्रकूट स्थित एक आश्रम में मिल गए। बिजनेसमैन ने इंटरनेट उपयोग में लेने के लिए डोंगल को चालू किया, तभी पुलिस को उनके चित्रकूट में होने की जानकारी मिली।

जयपुरJun 18, 2024 / 05:05 pm

Suman Saurabh

Jaipur businessman who went missing 10 days ago found in ashram in Chitrakoot, Madhya Pradesh

जयपुर। मुरलीपुरा से दस दिन पहले परिवार सहित लापता हुए बिजनेसमैन कैलाश चांडक मध्यप्रदेश के चित्रकूट स्थित एक आश्रम में मिल गए। पुलिस ने बताया कि बिजनेस में घाटा लगने पर परिवार परेशान था। बिजनेसमैन ने इंटरनेट उपयोग में लेने के लिए डोंगल को चालू किया, तभी पुलिस को उनके चित्रकूट में होने की जानकारी मिली। कैलाश मुरलीपुरा स्थित ससुराल से 7 जून को पत्नी व दोनों बेटी के साथ घर जाने को निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। अगले दिन उनकी मां ने बेटे के ससुराल फोन किया तो परिवार सहित बेटे के लापता होने का पता चला।

तब थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। कैलाश ने कानोता क्षेत्र में पहुंचकर अपना मोबाइल बंद कर लिया। कार की नंबर प्लेट भी बदल ली और उस पर लगे फास्ट टैग को भी हटा दिया था। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों बेटियों के साथ माता-पिता के लापता होने के बाद पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी थी। पति-पत्नी के बंद मोबाइल सर्विलांस पर ले रखे थे। कैलाश ने इंटरनेट उपयोग में लेने के लिए डोंगल काम में लिया, तब उनके चित्रकूट स्थित एक आश्रम में होने की जानकारी मिली और परिवार वहां पर मिल गया।

Hindi News / Jaipur / … तो इसलिए लापता हो गया था जयपुर का बिजनेसमैन, 10 दिन बाद इस तरह लोकेशन पर पहुंची पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो