scriptRajasthan: विदेशी महिला से करोड़ों की ठगी मामले में व्यापारी का बेटा गिरफ्तार, पिता बीमार हुए तो बीच राह में छोड़ भागा था | jaipur Businessman son gaurav arrested in case of cheating foreign woman worth crores | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: विदेशी महिला से करोड़ों की ठगी मामले में व्यापारी का बेटा गिरफ्तार, पिता बीमार हुए तो बीच राह में छोड़ भागा था

Jaipur Crime News: विदेशी महिला को नकली आभूषण देकर करोड़ों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे वांटेड गौरव सोनी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

जयपुरAug 05, 2024 / 08:24 am

Lokendra Sainger

अमरीकी महिला को सोने के नकली आभूषण देकर करोड़ों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे वांटेड गौरव सोनी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपी हरिद्वार की एक धर्मशाला में छिपकर रह रहा था। एडिशनल डीसीपी (अनुसंधान अधिकारी) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गौरव से उसके पिता राजेन्द्र सोनी के संबंध में पूछा तो उसने कहा कि एक माह पहले पिता से अलग हो गया।

एक माह पहले अलग हो गए थे

पूछताछ में गौरव ने बताया कि पुलिस से बचकर जयपुर से रेवाड़ी चले गए थे। एक माह पहले रेवाड़ी में पिता बीमार हो गए। बीमार पिता की वजह से पकड़े जाने का डर था। इसके कारण पिता को रेवाड़ी में ही छोड़कर ऋषिकेश चला गया। कुछ दिन ऋषिकेश की एक होटल में ठहरने के बाद ठिकाना बदलने के लिए हरिद्वार आ गया। हरिद्वार में एक धर्मशाला में कमरा लेकर ठहर गया था। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी के हरिद्वार में होने की पुख्ता सूचना पर उसे वहां से शनिवार को गिरफ्तार किया।

पांच दिन की रिमांड पर

आरोपी को जयपुर लाकर रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंपा है। आरोपी से उसके पिता के छिपने के ठिकानों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही गौरव की पत्नी की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मानसून मेहरबान, 32 में से 7 बांधों पर चली चादर; इस बांध में आया पहली बार पानी

ये था मामला

अमरीका निवासी चेरिस नौरते ने 18 मई को माणक चौक थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया कि सिविल लाइंस स्थित भगवत वाटिका निवासी आरोपी राजेन्द्र सोनी और राजेन्द्र के सी-स्कीम निवासी बेटे गौरव ने छह करोड़ रुपए के रत्न जडि़त सोने के आभूषण दिए थे। जांच में सोने के आभूषण नकली निकले और 14 की बजाय 9 कैरेट सोना ही था। जबकि डायमंड की जगह चीन के मोजोनाइट पत्थर लगा रखे थे। मामले का अनुसंधान एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत को सौंपा गया।
अनुसंधान अधिकारी ने मामले में रत्न जडि़त आभूषण की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र जारी करने वाले मानसरोवर निवासी नंदकिशोर वाल्मीकि को 6 जून को गिरफ्तार किया था। हाल ही फरार पिता-पुत्र के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवाया। आरोपी गौरव सोनी ने ठगी की रकम में से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए कीमत का एक फ्लैट सी स्कीम में खरीद लिया था।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan: विदेशी महिला से करोड़ों की ठगी मामले में व्यापारी का बेटा गिरफ्तार, पिता बीमार हुए तो बीच राह में छोड़ भागा था

ट्रेंडिंग वीडियो