20 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे के बन जाने से जयपुर-दिल्ली के बीच वर्तमान में लगने वाले समय में करीब बीस किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा रोड की तरफ बगराना से इस एक्सप्रेस वे की शुरूआत होगी और यह एक्सप्रेस वे बांदीकुई में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जुडे़गा।त्योहारी सीजन में जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद जेडीए ला रहा आवासीय योजना
पूरी तरह से नियंत्रित, स्पीड भी तय होगी
यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह से नियंत्रित होगा और इस पर चलने के लिए अधिकतम स्पीड भी तय होगी। दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे पर कार की अधिकतम स्पीड 120 है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे पर कार की स्पीड अधिकतम 80-100 के बीच रह सकती है।बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के बाद जयपुर में अलर्ट, हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150-150 जवान
इनका कहना है
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे का काम दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा। बगराना और एक रेलवे आरओबी का काम बच रहा है, बाकी तकरीबन पूरा हो गया है।
-बलवीर सिंह यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाइवे प्राधिकरण, दौसा