script‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें | Jaipur bandh in protest against the murder of Jain monk | Patrika News
जयपुर

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

जैन समाज के लोगों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, धर्म की रक्षा की ली शपथ, विधानसभा में भी उठा मामला, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व मंत्रियों को दिया ज्ञापन, हत्यारों को सजा व श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन की मांग
 

जयपुरJul 20, 2023 / 10:17 pm

Gaurav Mayank

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

जयपुर. ‘भारतीय संस्कृति, संस्कारों और धर्म पर संकट आए तो हमें इनकी रक्षा के लिए अहिंसात्मक तरीके से विरोध दर्ज करवाना चाहिए। जैन समाज मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा कर सकता है। संतों से ही धर्म की पहचान है।’ जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या (Murder of Jain Acharya Kamkumar Nandi) के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी बंद से पूर्व भट्टारकजी की नसियां में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने यह बात कही। णमोकार महामंत्र के जाप के बाद दो मिनट मौन रखकर आचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

राजस्थान जैन सभा, अतिशय क्षेत्र महावीरजी व मुनिसंघ प्रबंध समिति के आह्वान पर समाजजनों ने देशभर में प्रतिष्ठान बंद रख मौन प्रदर्शन किया। चौड़ा रास्ता, गोपाल जी का रास्ता, हल्दियों का रास्ता व घी वालों का रास्ता सहित परकोटा क्षेत्र में व्यापारियों व विभिन्न समाजों ने भी बंद का समर्थन किया। शहर के विभिन्न जैन मंदिरों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। समाजजनों ने दिनभर कार्य बहिष्कार किया और धर्म की रक्षा करने की शपथ ली। बैठक के दौरान समाजसेवी अशोक पाटनी ने कहा कि मुनि की हत्या से समाज में रोष है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

सुधांशु कासलीवाल और मुनिसंघ समिति के अध्यक्ष देवप्रकाश खंडाका ने कहा कि सरकार ने जल्द मांगें पूरी नहीं की तो आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा। विवेक काला, पुनीत कर्णावट, संजय बाफना, सुनील कोठारी, परमात्मप्रकाश भारिल्ल, शीला जैन व प्रमोद पहाडिय़ा ने पूरी घटना को श्रमण परम्परा पर कलंक बताया। मनीष बैद ने बताया कि गायक डॉ. गौरव सौगानी ने ‘जैन समाज की यही पुकार-मुनियों को सुरक्षा दे सरकार….’ भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विवेक काला, उमरावमल संघी, महेश काला, रूपिन काला, राजकुमार कोठ्यारी, भारतभूषण अजमेरा, पदमचन्द बिलाला, नरेश कासलीवाल, प्रदीप जैन, ओमप्रकाश काला, रमेश गंगवाल व अनिल छाबड़ा मौजूद रहे।

 

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें
यह रखी मांग

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

कई जगह निकाला मौन जुलूस

प्रताप नगर, सेक्टर तीन क्षेत्र में सकल जैन समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। मानसरोवर, एसएफएस स्थित जैन मंदिर में णमोकार मंत्र का जाप हुआ व दो मिनट का मौन रखा गया। सीकर रोड, टोंक रोड, प्रताप नगर, सांगानेर, बस्सी, चौमूं, चाकसू व रेनवाल सहित राजधानी के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी मौन जुलूस निकाला गया।

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें
‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

विधानसभा में भी रही चर्चा

विधानसभा में विधायक अशोक लाहोटी ने जैन मुनि की हत्या का मामला उठाया। समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन दिया। एक अन्य दल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन राज्यपाल के प्रधान सचिव सुबीर कुमार को सौंपा। इस मौके पर आईपीएस शांति कुमार जैन, रूपेंद्र छाबड़ा अशोक, सुनील बक्शी, सुधीर जैन, जेके जैन, शीला जैन, सुभाष जैन, मुकेश सोगानी, आईआरएस अनिल जैन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

Hindi News / Jaipur / ‘अहिंसा का पुजारी जैन समाज, मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा’, जैन मुनि की हत्या के विरोध में जयपुर बंद, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो