scriptजयपुर आर्ट समिट में दिखा हुनरबाजों की कलाकारी, बैंगल्स से बनी महिला ने खिंचा ध्यान तो इन्होंने बटोरी सुर्खियां | jaipur art summit 2017 latest news | Patrika News
जयपुर

जयपुर आर्ट समिट में दिखा हुनरबाजों की कलाकारी, बैंगल्स से बनी महिला ने खिंचा ध्यान तो इन्होंने बटोरी सुर्खियां

‘स्टिक टू डेथ’ बड़ोदा के अमरनाथ शर्मा ने 20 रियलिस्टिक सिगरेट के स्कल्प्चर्स को लेकर मरने की दर्दनाक कहानी को बयां किया।

जयपुरDec 15, 2017 / 10:20 pm

पुनीत कुमार

jaipur art summit 2017
जयपुर। गुलाबी नगरी में कलाकारों का महाकुंभ जयपुर आर्ट समिट (जेएएस) का आगाज हो चुका है। तो वहीं इस कला सम्मेलन में दुनिया के 50 देशों के कलाकार इस साल हिस्सा ले रहे हैं। तो शुक्रवार का दिन रवीन्द्र मंच पर आयोजित जयपुर आर्ट समिट के दौरान आर्ट इंस्टॉलेशन्स ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरता दिखा। शुक्रवार को यहां 12 कलर कॉम्बिनेशन और 40 हजार बैंगल्स से तैयार एक ग्रामीण महिला की छवि एक पोट्रेट कलाकार की क्रिएटिव थिंक और आइडिया को रिप्रजेंट कर रहा था। जिसे मुम्बई की रूचि सेठ ने बैंगल्स को आधार बनाकर लगभग 8 फीट की ऊंचाई में 3डी स्टाइल में इंस्टॉल किया है, जिसमें एक ग्रामीण महिला के इनोशेंस भाव साफ-साफ दिख रहे थे। तो वहीं यह कृति शाम के वक्त अपने कलर कॉम्बिनेशन के लिए भी लोगों को अट्रेक्ट करती दिखी।
बता दें कि समिट में 50 देशों के 200 कलाकार अपनी कृतियों के साथ शिरकत कर रहे हैं। वहीं लाइव आर्ट में मुरारी झा ने ‘कम इन इट बनाना’ कॉन्सेप्ट के साथ परफॉर्म किया। जबकि नेपाल के सुंदर लामा ने दुनियाभर में शांति की स्थापना के लिए क्रिएटिव अंदाज में लोगों के बीच परफॉर्म किया। राजस्थानी सारंगी का रॉयल अंदाज मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति की बनाई सारंगी वादक की मूर्ति चर्चा का विषय रहा। राजस्थानी सारंगी वादक के एक्सप्रेशन और कलर कॉम्बिनेशन आकर्षक दिखा।
यह भी पढ़ें

Video: भले ही सर्दी से कांप रहा हो राजस्थान, पर जैतून के लिए अमृत साबित हो रही ठंड- अच्छे पैदवार के मिल रहे संकेत

समिट के दूसरे दिन कछुआ चले हंस की चाल लखनऊ के योगेश प्रजापति ने ‘मॉन्यूमेंट’ शीर्षक से इंस्टॉलेशन डिस्प्ले किया है। कलाकार ने देशभर के एेतिहासिक मॉन्यूमेंट्स की दीवारों पर लिखने वाले लोगों पर प्रहार करते हुए गार्डन एरिया में फाइबर के 19 कछुए डिस्प्ले किए। वहीं इन कछुओं पर समिट में आए लोगों से लिखवाया जा रहा है और एेतिहासिक भवनों की खूबसूरती को बरकरार रखने की अपील भी की जा रही है। एक कछुए की आकृति पर लिखी लाइन ‘कछुआ चले हंस की चालट चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में धर्म परिवर्तन मामलों की जानकारी कलक्टर को दिया जाना अनिवार्य: हाईकोर्ट

‘स्टिक टू डेथ’ बड़ोदा के अमरनाथ शर्मा ने 20 रियलिस्टिक सिगरेट के स्कल्प्चर्स को लेकर मरने की दर्दनाक कहानी को बयां किया। इसमें उन्होंने कई एेसे एलिमेंट्स भी लिए हैं, जो मनुष्य की जान की आफत बनी रहती है। कलाकार ने मौत की कहानी को बड़े ही आर्टिस्टिक स्टाइल में पेश की है। वास्तुकला के सिद्धांत पर बना मंडप शरद मैथिल और उनकी टीम ने मूर्ति एवं वास्तुकला के सिद्धांतों के तहत एक मंडप किया है, जो चारों और से पेड़ों और हरियाली से घिरा है। जिसका निर्माण स्क्रीन के रूप में बेकार हुए लकड़ी के बक्सों का उपयोग करके किया गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर आर्ट समिट में दिखा हुनरबाजों की कलाकारी, बैंगल्स से बनी महिला ने खिंचा ध्यान तो इन्होंने बटोरी सुर्खियां

ट्रेंडिंग वीडियो