राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है। युवाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने के क्रम में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
सभी जिलों में पंच-गौरव कार्यक्रम होगा शुरू
पहली वर्षगांठ पर सभी जिलों में पंच-मुखी विकास को बढ़ावा देने के लिए पंच-गौरव को प्रोत्साहन देने का नवीन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल एवं एक खेल पर विशेष रूप से फोकस करते हुए पंच-गौरव कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर धौलपुर जिले में स्किम्ड मिल्क पाउडर उत्पादन और आलू की फसल, बारां जिले में सोयाबीन प्रोसेसिंग व लहसुन उत्पादन को इस योजना में शामिल किया जाएगा।