scriptJaipur Airport News: देश में 10वें स्थान पर रहा जयपुर एयरपोर्ट; गोवा, लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे | Jaipur Airport Top ranked 10th in the country left behind Goa Lucknow and Guwahati Airport | Patrika News
जयपुर

Jaipur Airport News: देश में 10वें स्थान पर रहा जयपुर एयरपोर्ट; गोवा, लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे

Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रीभार में लगातार वृद्धि के कारण अब यह देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट्स की सूची में दसवें स्थान पर पहुंच गया है।

जयपुरDec 04, 2024 / 10:26 am

Alfiya Khan

Jaipur Airport Ranking: जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रीभार में लगातार वृद्धि के कारण अब यह देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट्स की सूची में दसवें स्थान पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट ने 10वीं रैंक हासिल की है, और इसने अपने समकक्ष लखनऊ, गोवा और गुवाहाटी जैसे एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है।
पिछले रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट 11वें स्थान पर था, यानी इस बार एक पायदान की छलांग के साथ यह सूची में ऊपर बढ़ा है। हालांकि, इस बार भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और पुणे जैसे बड़े एयरपोर्ट्स जयपुर एयरपोर्ट से ऊपर हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बना देश का पहला हैरिटेज टर्मिनल! हवामहल और जंतर-मंतर की दिखेगी झलक; जानिए कब शुरू होंगी उड़ानें

प्रतिदिन 19 हजार यात्री आते

जयपुर एयरपोर्ट की इस रैंकिंग में वृद्धि का मुख्य कारण यहां लगातार बढ़ता हुआ यात्रीभार है। वर्तमान में, एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 19 हजार यात्री आते हैं। आगामी पर्यटन सीजन और शादियों के चलते इसमें और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Airport News: देश में 10वें स्थान पर रहा जयपुर एयरपोर्ट; गोवा, लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो