डीसीपी (ईस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 26 अप्रेल को एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आइडी पर हवाई अड्डे पर बम विस्फोट होने की मेल आई थी। इसमें लिखा था कि प्रवेश द्वार पर एक बैग में बम रखा है। मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है आरोपी एण्डे गनाना 12वीं कक्षा का छात्र है। गत दिनों आंध्र प्रदेश में इसी प्रकार की धमकी दी गई थी। जिसकी टीवी चैनल पर खबर देखकर आरोपी ने गूगल से जयपुर एयरपोर्ट की ई-मेल आइडी लेकर खुद की ई-मेल आइडी से धमकी दे दी।
चार हवाई अड्डों पर ब्लास्ट की दी थी धमकी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने जयपुर एयरपोर्ट के अलावा बेंगलूरू में भी चार और हवाई अड्डों पर ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इससे पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के आरोप में पुलिस ने धर्मपाल बिजाणिया को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में है।