scriptसोना-चादी समझ डकैत लूट ले गए थे ठेकेदार के बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज, पकड़े तो खुलासा | jaipur | Patrika News
जयपुर

सोना-चादी समझ डकैत लूट ले गए थे ठेकेदार के बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज, पकड़े तो खुलासा

राजधानी और शहर के चारों तरफ प्लॉट, फार्म हाउस व कृषि भूमि के दस्तावेज

जयपुरOct 11, 2023 / 09:27 pm

Mukesh Sharma

surat news : डिंडोली में राजस्थानी व्यापारी की कार से 5.50 लाख पार

surat news : डिंडोली में राजस्थानी व्यापारी की कार से 5.50 लाख पार

जयपुर. चौमूं में डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से बड़ी संख्या में जमीनों से जुड़े दस्तावेज एक बैग व बोरे में भरे मिले हैं। गौरतलब है कि जलदाय विभाग में घूसकांड मामले में एसीबी की गिरफ्त में आए ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष ने ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए ये दस्तावेज व जेवर चौमूं स्थित ससुराल में छिपा दिए थे, जहां पर परिचित की सूचना पर डकैत दस्तावेज व जेवर लूट ले गए थे। पुलिस ने डकैतों को गिरफ्तार किया तो उनसे बरामद बैग में कई लोगों के नाम से 50 रजिस्ट्री मिली है, जो राजधानी व जयपुर के चारों तरफ जमीनों की है। इनके अलावा 12 पट्टे भी मिले हैं। ये दस्तावेज प्लाट, फार्म हाउस और कृषि भूमि से जुड़े हुए हैं। बताया जाता है अधिकांश भूखण्ड 400 वर्गगज और इससे अधिक के हैं। अब पुलिस बोरे में मिले दस्तावेज की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने डकैती के मामले में मूलत: नवलगढ़ हाल विश्वकर्मा स्थित संगम कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह शेखावत उर्फ छोटा केडी बन्ना, मूलत: झुंझुनूं के गोठड़ा हाल उदयपुरवाटी निवासी अशोक कुमार सैनी, बीकानेर के करणीसर निवासी भैंरूसिंह भाटी उर्फ भैंरू बन्ना, नवलगढ़ के झाझड़ निवासी लोकेश सिंह उर्फ लक्की सिंह शेखावत और मूलत: गोविंदगढ़ के किशनमानपुरा हाल चौमूं निवासी केशव सोनी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने चौमूं निवासी श्रवण कुमार अग्रवाल को उसके घर पर 29 सितम्बर को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। वारदात के बाद करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के दस्तावेज व सोना ले गए थे।
इधर एमडी ड्रग्स व कोकिन बरामद, एक गिरफ्तार

जयपुर. कमिश्नरेट की सीएसटी ने विश्वकर्मा में दबिश देकर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि मुरलीपुरा स्थित शिव विहार निवासी हनीफ खान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 32 ग्राम एमडी ड्रग्स व 1 ग्राम व 80 मिलीग्राम कोकिन बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से मादक पदार्थ लाकर यहां बेचा करता है। एक ग्राम मादक पदार्थ को 5 से 7 हजार रुपए अधिक कीमत पर बेचता है।

Hindi News / Jaipur / सोना-चादी समझ डकैत लूट ले गए थे ठेकेदार के बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज, पकड़े तो खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो