सीएमओ में रीडर होने का झांसा दे 8.47 लाख रुपए ठगी व बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने सीएमओ कार्यालय में रीडर बताकर नौकरी लगाने का झांसा देकर 8.47 लाख रुपए ठगी और बलात्कार करने के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज हैं। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि भरतपुर के नदबई स्थित लुहासा निवासी सौरभ कुमार शर्मा उर्फ एसके शर्मा उर्फ विष्णु उर्फ देवेश को गिरफ्तार किया। आरोपित कभी आइएएस तो कभी मंत्री का पीए बनकर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा दे ठगी करता है। आरोपित ने आमेर क्षेत्र निवासी एक महिला को गत 3 नवम्बर को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 8.47 लाख रुपए ले लिए। पीडि़त महिला को ब्लैकमेल कर बलात्कार भी किया। पीडि़ता ने 2 जनवरी को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। थानाधिकारी नंदलाल नेहरा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भरतपुर, जयपुर व अजमेर के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिनमें अधिकांश ठगी के हैं। आरोपित को मुखबीर की सूचना पर भरतपुर से पकड़ा।