scriptछप्परपोश में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जली | jaipur | Patrika News
जयपुर

छप्परपोश में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जली

रामगढ़ पचवारा उपखंड के ग्राम पंचायत भांवता की माल्यावाली ढाणी में शुक्रवार को छप्परपोश में लग गई। आग से घरेलू सामान और नकदी जल गई। वहीं आसपास के लोगो द्वारा मौके पर पहुंच ने पानी डाल आग पर काबू पाया ।

जयपुरOct 15, 2022 / 09:14 am

Mohan Murari

छप्परपोश में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जली

छप्परपोश में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जली

जयपुर। रामगढ़ पचवारा उपखंड के ग्राम पंचायत भांवता की माल्यावाली ढाणी में शुक्रवार को छप्परपोश में लग गई। आग से घरेलू सामान और नकदी जल गई। वहीं आसपास के लोगो द्वारा मौके पर पहुंच ने पानी डाल आग पर काबू पाया । सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि आग से ओम प्रकाश मीना पुत्र कालूराम मीणा की दस हजार रुपए की नगदी और कपड़े बर्तन चारपाई सहित अन्य घरेलू सामान जल गया। मौके पर पहुंच हल्का पटवारी ने मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भांवरा की माल्यावाली ढााी में एक छप्परपोश मकान में आग लग गई। आग से छप्परपोश में रखा घरेलू सामान, कपड़े और छप्परपोश में रखी नकदी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में छप्परपोश जलकर राख हो गया। साथ ही घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पटवारी को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद पटवारी ने मौका मुआयना किया।

Hindi News / Jaipur / छप्परपोश में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जली

ट्रेंडिंग वीडियो