यही बोलती, सब अच्छा काम करते हैं मैं क्यों नहीं पुलिस ने बताया कि अनु सवाईमानसिंह अस्पताल के पीजी हॉस्टल में रहती थी। उसकी रूम पार्टन ने बताया कि वह हमेशा कहती थी कि उसके साथ वाले सब काम कर लेते हैं। मुझसे क्यों नहीं होता है। वहीं 21 नवम्बर को अनु की दिल्ली में रहने वाली बड़ी बहन से बात हुई थी। बड़ी बहन ने भी पुलिस को बताया कि अनु से बात हुई, तब उसने कहा कि सब काम कर लेते हैं, लेकिन मुझसे क्यों नहीं होता है। लेकिन उसने सबकुछ सही बताया था।
रेजिडेंट साक्षी की आत्महत्या का मामला हुआ दफन
गौर करने वाली बात है कि कुछ माह पहले महिला चिकित्सालय में रेजिडेंट साक्षी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने सीनियर्स पर प्रताडऩा का आरोप लगाया और इस संबंध में लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया। लेकिन बाद में पुलिस ने उक्त मामले में एफआर लगा दी थी।
करीब पचीस दिन पहले हुई डॉक्टर की मौत पुलिस ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले चूरू निवासी डॉक्टर मयंक वर्ष 2016 में छत से गिरकर घायल हो गए थे। तब से उनका उपचार चल रहा था। करीब पचीस दिन पहले ही उनकी मौत हो गई।