scriptJaipur News: 39 बीघा में विकसित की जा रही थी 4 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर | jaipur 4 illegal colonies being developed in 39 bighas JDA runs bulldozer | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: 39 बीघा में विकसित की जा रही थी 4 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर

जयपुर में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को 39 बीघा में चार अवैध कॉलोनी ध्वस्त की।

जयपुरNov 21, 2024 / 07:33 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को 39 बीघा में चार अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। उप महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि ग्राम पवालिया में 20 बीघा कृषि भूमि पर वृंदावन विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां सीमेंट के ट्री गार्ड, भूखंडों की बाउंड्रीवॉल, सड़कों के काम चल रहे थे। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में MLA के आदेश को नहीं मान रहा एक्सईएन, 4 माह से अटका पड़ा काम

यहां भी चला पीला पंजा

  • ग्राम भंभोरी में सात बीघा में श्याम सिटी-तृतीय नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थी। जेडीए ने सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए।
  • बिंदायका के ग्राम हिम्मतपुरा में चार बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही एक कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
  • बगरू से बेगस रोड पर आठ बीघा में विकसित की जा रही नेचर फार्म नाम से योजना को ध्वस्त किया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: 39 बीघा में विकसित की जा रही थी 4 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो